Winter Fish Recipe: चाय के साथ ट्राई करें देसी स्टाइल वाला फिश पकोड़ा, स्वाद चखकर हो जाएंगे मस्त

Winter Fish Recipe: जाड़े के दिनों में चाय के साथ गरमा-गरम फिश पकोड़े खाने का मजा ही खास है. यह नाश्ता खाने में बहुत हल्का होता है और यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है.

Winter Fish Recipe: ठंड का मौसम और स्वादिष्ट व्यंजनों का तालमेल दिल और दिमाग दोनों को खुशनुमा कर देता है. इस सीजन में हर किसी की बॉडी गर्म चीजें खाने की डिमांड करती है. इस मौसम में गर्म चीजें खाकर स्वस्थ भी रहा जा सकता है. वैसे तो जाड़े के दिनों में खाने के लिए कई सारे व्यंजन हैं लेकिन अगर हम फिश की बात करें तो इसका अपना अलग ही मजा है. फिश में प्रोटीन, ओमोगा-3, फैटी एसिड और विटामिन-डी की मात्रा भरपूर होती है. मछली खाने से शरीर में एनर्जी तो आती है साथ ही इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इसलिए मछली का नियमित सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. चलिए अब हम आपको मछली के पकोड़े बनाने की विधि बताते हैं. इसका आनंद आप चाय की चुस्की के साथ ले सकते हैं.

बनाने की सामग्री

  • फिश- 400 ग्राम
  • बेसन- 1 कप
  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • गरम मसाला- आधा चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • अजवाइन- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- घोल बनाने के लिए
  • तेल- तलने के लिए

बनाने की विधि

  • सबसे पहले फिश को अच्छी तरह धो लें.
  • अब एक बाउल में अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक और नींबू का रस डालकर फिश को मेरिनेट कर लें.
  • इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें. इससे मसाले अच्छी तरह से फिश में समा जाएंगे.
  • अब एक बड़े बर्तन में बेसन, चावल का आटा, अजवाइन, और थोड़ा नमक रख लें.
  • इसमें पानी डाल कर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
  • इसके बाद गैस पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें.
  • अब मेरिनेट की हुई फिश के टुकड़ों को बेसन के घोल में डुबों लें.
  • इसके बाद इसे गर्म तेल में डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें.
  • लीजिए आपका पकोड़ा तैयार है. अब आप इसे चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Poha Nuggets Recipe: अपने बच्चे को कुछ नया और टेस्टी खिलाने के लिए पोहा नगेट्स करें ट्राई, बनाने का तरीका भी है बहुत आसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >