Wedding Fashion Trends 2025: लेहंगा हुआ आउट ऑफ फैशन, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

Wedding Fashion Trends 2025:इस वेडिंग सीजन पुराने लेहंगे को कहिए अलविदा और अपनाइए 2025 के नए इंडो-वेस्टर्न फैशन ट्रेंड्स. यहां जानिए कैसे मॉडर्न ड्रेप साड़ियां, केप सेट्स और स्टाइलिश फ्यूजन आउटफिट्स आपको देंगी एक ग्लैमरस और यूनिक लुक, जिसे देख सब रह जाएंगे दंग.

By Shubhra Laxmi | November 8, 2025 10:47 AM

Wedding Fashion Trends 2025: शादी का मौसम आते ही हर कोई कुछ नया और स्टाइलिश पहनना चाहता है. इस बार 2025 के वेडिंग फैशन ट्रेंड्स में लेहंगे की जगह ले रहे हैं मॉडर्न और कम्फर्टेबल इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स. अब सिर्फ दुल्हन ही नहीं, बल्कि उसकी सहेलियां और रिश्तेदार भी ट्रेंडी लुक्स में नजर आने को तैयार हैं. फ्लोई ड्रेसेज, ड्रेप साड़ियां और केप स्टाइल सेट्स जैसे आउटफिट्स इस बार सबका दिल जीत रहे हैं. अगर आप भी इस शादी के मौसम में कुछ अलग और फैशनेबल पहनना चाहती हैं, तो ये इंडो-वेस्टर्न स्टाइल्स आपके लिए हैं एकदम परफेक्ट.

Wedding Fashion Trends 2025: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक्स

Wedding fashion trends 2025: लेहंगा हुआ आउट ऑफ फैशन, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स 10

इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स 2025 में इतने ट्रेंड में क्यों हैं?

2025 में हर कोई कुछ नया और कंफर्टेबल पहनना चाहता है, इसलिए इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स सबसे आगे हैं. ये ना सिर्फ मॉडर्न दिखते हैं, बल्कि ट्रेडिशनल टच भी बनाए रखते हैं. इन्हें कैरी करना आसान है और किसी भी शादी या फंक्शन में ये लुक तुरंत सबका ध्यान खींच लेता है.

Drape Saree Style for Wedding 2025

Drape saree style for wedding 2025
Indo western wedding look 2025

ड्रेप साड़ियां इस वेडिंग सीजन में क्यों पसंद की जा रही हैं?

ड्रेप साड़ियां अब नए जमाने की स्टाइल बन चुकी हैं क्योंकि इन्हें पहनना बहुत आसान है. ये मॉडर्न और एलिगेंट लुक देती हैं, साथ ही ट्रेडिशनल फील भी बनाए रखती हैं. 2025 के न्यू ऐज गर्ल्स के बीच फैशन ट्रेंड में ये सबसे ज्यादा पॉपुलर चॉइस बन रही हैं.

ये भी पढ़ें: Latest Suit Trends: नई दुल्हनों के लिए लेटेस्ट सूट ट्रेंड्स, जो शादी के बाद देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

ये भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

Cape Set Outfit for Indian Wedding

Cape set outfit for indian wedding
Trendy indo western styles for party season

केप सेट्स कैसे देते हैं स्टाइलिश और रॉयल लुक?

केप सेट्स आपके लुक में एक रॉयल टच जोड़ते हैं और हर बॉडी टाइप पर अच्छे लगते हैं. ये हल्के होते हैं और गर्मी या लॉन्ग इवेंट्स में भी कंफर्टेबल रहते हैं. डिजाइनर केप सेट्स अब वेडिंग पार्टियों और रिसेप्शन के लिए बेस्ट चॉइस बन चुके हैं.

Fusion Fashion Trends 2025

Fusion fashion trends 2025
2025 wedding fashion trends for women

फ्यूजन ड्रेसेज को कैसे करें मिक्स एंड मैच?

फ्यूजन ड्रेसेज का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप इन्हें अपने स्टाइल के एकॉर्डिंग मिक्स कर सकती हैं. जैसे इंडो-फ्यूजन कुर्ता को स्कर्ट या प्लाजो के साथ ट्राई करें या फिर ब्लाउज को वेस्टर्न स्कर्ट के साथ पेयर करें. इससे आपका लुक यूनिक और फंकी लगेगा, जो किसी भी फंक्शन में सबका ध्यान खींच लेगा.

ये भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार

ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स

Pastel Wedding Outfit Inspiration 2025

Pastel wedding outfit inspiration 2025
Trending wedding styles for women

इस वेडिंग सीजन के लिए कौन से कलर्स रहेंगे इन ट्रेंड?

2025 में सॉफ्ट पेस्टल शेड्स और मेटालिक टोन सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. लिलैक, रोज गोल्ड, पीच और मिंट ग्रीन जैसे रंग इस बार ब्राइड की सहेलियों और गेस्ट लुक्स के लिए परफेक्ट हैं. ये कलर्स लाइट भी हैं और कैमरे में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं.

ये भी पढ़ें: Engagement Outfit Ideas: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक, जानें कौन-से आउटफिट्स हैं इस सीजन के ट्रेंड में

ये भी पढ़ें: Backless Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन पाएं बोल्ड और ग्लैमरस लुक इन स्टाइलिश बैकलैस ब्लाउज डिजाइन्स के साथ

ये भी पढ़ें: Bollywood Saree Designs: इस वेडिंग सीजन अपने वार्डरोब में शामिल करें बॉलीवुड हसीनाओं के सबसे स्टाइलिश और रॉयल साड़ी लुक्स