Vidur Niti Life Lessons: जब अपने ही रचें साजिश, तो विदुर की ये बातें दिखाएंगी जीत की राह
Vidur Niti Life Lessons : आपके अपने ही आपके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. हताश होने के बजाय जानें महात्मा विदुर की वे नीतियां जो आपको धोखे से बचाएंगी और जीत का मार्ग दिखाएंगी
Vidur Niti Life Lessons: रिश्तों की बुनियाद भरोसे पर टिकी होती है लेकिन इतिहास गवाह है कि सबसे ज्यादा धोखा अपने लाेग ही देते हैं.कई बार ऐसा होता है कि हमें पता होता है कि हमारे जो अपने हैं वहीं हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे होते हैं और हमें समझ नहीं आता कि कैसे इस समस्या से निपटे.ऐसी विकट परिस्थिति में कुरुक्षेत्र के युद्ध से पहले महात्मा विदुर द्वारा महाराज धृतराष्ट्र को दी गई सीख आज भी उतनी ही प्रासंगिक है. विदुर नीति के अनुसार जब कोई अपना व्यक्ति आपके विरुद्ध छल करे तो वहां रोने या हताश होने के बजाय अपनी बुद्धि को स्थिर करना चाहिए.विदुर कहते हैं कि शत्रु चाहे घर का हो या बाहर का उसे पराजित करने के लिए धर्म का मार्ग ही सबसे श्रेष्ठ है.
- आंख मूंदकर भरोसा न करें : सीधी सी बात है जिस पर शक हो उससे तो दूर रहें ही लेकिन जो आपका सबसे खास है उस पर भी हद से ज्यादा भरोसा न करें. अपनी गुप्त बातें और कमियां हमेशा अपने तक ही सीमित रखें.
- चुप रहकर हालात को समझें: जैसे ही आपको पता चले कि कोई आपके खिलाफ कुछ गलत कर रहा है तो तुरंत गुस्सा न करें और न ही चिल्लाएं. चुप हो जाएं और देखें कि कौन क्या कर रहा है. आपकी खामोशी सामने वाले को डरा देगी और उसे समझ नहीं आएगा कि आप आगे क्या करने वाले हैं.
- रिश्तों से बड़ा है सही का साथ : अक्सर हम अपनों के प्यार में पड़कर उनके गलत कामों को भी सहते रहते हैं. विदुर जी कहते हैं कि अगर कोई अपना होकर भी आपका बुरा चाहे या गलत रास्ते पर चले तो उससे मोह छोड़ देना ही बेहतर है. जो इंसान सही के साथ नहीं खड़ा वह असल में आपका अपना कभी हो ही नहीं सकता.
- पहले ताकत जुटाएं फिर न्याय मांगें : किसी को माफ करना अच्छी बात है लेकिन बार-बार झुकना कमजोरी की निशानी है. साजिश करने वालों के सामने गिड़गिड़ाने के बजाय पहले खुद को मजबूत बनाएं सच के सबूत जुटाएं और फिर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना हक मांगें. दुनिया उसी की सुनती है जो खुद अपनी लड़ाई लड़ने के काबिल होता है.
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के 5 ऐसे सूत्र,जिन्हें अपनाते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत
Also Read : Vidur Niti: इस तरह के लाेगों से रहें सावधान वरना हो जाएंगे बर्बाद, जानिए क्या कहती है विदुर नीति
