Vastu Tips: चमक जाएगी किस्मत और वास्तु दोष भी होंगे दूर, बस इन बातों का रखें ध्यान

Vastu Tips: अगर आपके घर में वास्तु दोष हो तो ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियों का समना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप सभी वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | May 27, 2024 7:00 AM

Vastu Tips: कई बार घर में वास्तु दोष होने की वजह से आपके जीवन में परेशानियां आने लगती है. कई बार इसका असर सेहत पर पड़ता है तो कई बार बने बनाये काम बिगड़ जाते हैं. अगर आपके जीवन में भी इस तरह की कोई परेशानी है तो आप छोटे-छोटे बदलाव कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिनकी मदद लेकर आप घर में लगे इन वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

इस दिशा को न रखें बंद

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर की उत्तर दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा को कभी भी बंद करके नहीं रखना चाहिए. इन दिशाओं से हवा और धूप निरंतर आती रहनी चाहिए. इस दिशा में अगर कोई खिड़की है तो सुबह के समय उसे जरूर खोलकर रखें. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दिशाओं को आप जितना स्वच्छ रखेंगे आपके जीवन में तरक्की के मार्ग उतने की खुलते रहेंगे.

Also Read: Vastu Tips: घर की साफ़-सफाई करते समय न करें ये गलतियां, सेहत और पैसों का होगा नुकसान

Also Read: Vastu Tips: बाथरूम और टॉयलेट में की गयी ये गलतियां आपको बना सकती है कंगाल

Also Read: Vastu Tips: चमक जाएगी किस्मत, लिविंग रूम के लिए अपनाएं ये वास्तु नियम

नमक से करें पोछा

वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आप घर पर नमक के पानी से पोछा लगाते हैं तो ऐसे में कई तरह के दोष दूर हो जाते हैं. नमक के पानी से पोछा लगाने पर नेगेटिव एनर्जी घर से दूर हो जाती है. इस छोटे से तरीके को अपनाकर आप अपने घर और जीवन से आर्थिक तंगी को भी दूर कर सकते हैं.

नल से न टपकने दें पानी

कई बार नल में खराबी होने की वजह से उसमें से पानी टपकता रहता है. वास्तु शास्त्र में इसे काफी गलत बताया गया है. अगर आपके घर के नल से पानी टपकता रहता है तो ऐसे में पूरी संभावना है कि आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपके घर के किसी भी नल से पानी टपक रहा है तो उसे तुरंत ठीक करवा दें. इससे कई तरह समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

Also Read: Vastu Tips: घर में इन जगहों पर भूलकर भी न रखें जूते-चप्पल

मुख्य द्वार का रखें खास ख्याल

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से वास्तु दोष दूर हों तो ऐसे में आपको अपने घर के मुख्य द्वार का काफी अच्छे तरीके से ख्याल रखना चाहिए. अगर आप अपने मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक या फिर ॐ का चिन्ह बनवाते हैं तो शास्त्रों के अनुसार इसे काफी शुभ माना जाता है. आप अगर चाहें तो मुख्य द्वार पर फूलों से सजावट भी कर सकते हैं. इससे वास्तु में सुधार होता है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि मुख्य द्वार के पास कभी भी जूते-चप्पल रखने के लिए जगह नहीं बनवानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version