Vastu Tips: हल्दी की गांठ करेगी पैसों की समस्या दूर, इन जगहों पर जरूर रखें

Vastu Tips: वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सुख शांति का वास रहता है. धन लाभ के लिए इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो.

By Sweta Vaidya | March 9, 2025 10:06 AM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर में सुख समृद्धि लाने के लिए कई नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. वास्तु में हल्दी को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. हल्दी किचन में मिलने वाला सबसे आम मसाला है. इसका इस्तेमाल खाना बनाने में हर दिन होता है. हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है. ये सिर्फ खाने को ही सुंदर रंगत नहीं देता बल्कि पूजा पाठ के कार्यों में भी इस्तेमाल होता है. हल्दी औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है और इसका सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद है. हल्दी की गांठ का वास्तु के नियमों के अनुसार इस्तेमाल करने से आप का घर हमेशा सुखी और संपन्न रहेगा. तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

मेन गेट पर रखने से लाभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्दी की गांठ को अगर आप अपने मुख्य द्वार पर पीले कपड़े में टांगते हैं तो आपके घर की आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार होता है. घर का मुख्य द्वार सबसे जरूरी स्थान होता है. यहां पर हल्दी की गांठ रखने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है. हल्दी की गांठ को मुख्य द्वार पर टांगने से आपके घर पर लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है.

वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या है घर पर शंख रखने के नियम? विस्तार से जानें इसके बारे में

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में होगी धन की वर्षा, बस इन जगहों पर रखें मोर पंख

तिजोरी में रखने से होगा आपका हित

अगर आपको पैसों की दिक्कत बनी रहती है तो हल्दी की गांठ का उपाय करने से आपकी यह समस्या दूर हो सकती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखने से आपको धन लाभ होता है. ऐसा माना जाता है कि हल्दी के गांठ को तिजोरी में रखने से तिजोरी सुरक्षित रहती है.

जेब में रखने से मिलेगा ये फायदा

हल्दी की गांठ को जेब या अपने पर्स में रखने से धन की देवी लक्ष्मी माता की कृपा आप पर बनी रहती है. हल्दी को पास में रखने से आपके पैसों की बचत भी होती है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा धन, बस इस एक नियम का करें पालन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.