Vastu Tips: बाथरूम में रखी ये चीजें बन रही हैं आपकी गरीबी का कारण, जान लें ताकि न करें इन्हें रखने की गलती
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जो अगर आपके बाथरूम में रखी हुई हो तो यह आपके गरीबी का कारण बन सकते हैं. वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको जितनी जल्दी हो सके इन चीजों को बाथरूम से बाहर निकाल देना चाहिए.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. जब आप इन नियमों का पालन सही से करते हैं तो इसका परिणाम काफी पॉजिटिव होता है वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना आपके लिए परेशानियों का कारण भी बन सकता है. हमारे इसी वास्तु शाश्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जिन्हें आपको कभी भी घर के बाथरूम में नहीं रखना चाहिए. मान्यताएं हैं कि बाथरूम की रखी इन चीजों की वजह से आपके घर पर पैसा टिकता नहीं है जिस वजह से आप देखते ही देखते गरीब होते चले जाते हैं. वास्तु के जानकार बताते हैं अगर आपके बाथरूम में इनमें से कोई भी चीज मौजूद है तो आपको बिना समय बर्बाद किये उन्हें बाथरूम से बाहर निकाल देना चाहिए.
बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी
वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको कभी भी बाथरूम में बाल्टी को खाली करके नहीं रखना चाहिए. दिन में अगर बाल्टी खाली रह भी जाए तो रात के समय आपको बाल्टी खाली नहीं रखनी चाहिए. बाथरूम में रखी खाली बाल्टी की वजह से भी आपके घर पर पैसे टिकते नहीं हैं और आप देखते ही देखते गरीब होते चले जाते हैं.
बाथरूम में भूलकर भी न रखें टूटा हुआ कांच
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के बाथरूम में कभी भी टूटे हुए कांच को नहीं रखना चाहिए. अगर बाथरूम में लगा आईना टूट गया है तो आपको उसे तुरंत बदल देना चाहिए और कांच के टुकड़ों को अच्छे से साफ करके हटा भी देना चाहिए. अगर आपको नहीं पता तो बता दें टूटा हुआ कांच आपके घर और जीवन में निगेटिविटी लेकर आता है और साथ ही आपके जीवन में चल रही पैसों से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बनता है.
बाथरूम में न रखें गीले कपड़े
अक्सर हम यह गलती करते हैं कि नहाते समय कपड़ों को भिगोकर बाथरूम में ही छोड़ देते हैं. वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको गलती से भी ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप काफी ज्यादा देर तक बथरूम में गीले कपड़ों को छोड़ देते हैं तो यह वास्तु दोष का कारण बनते हैं. कई बार ये वास्तु दोष भी पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कारण बनती है.
टूटा हुआ चप्पल भी बनता है आर्थिक परेशानी का कारण
अक्सर ऐसा होता है कि हम टूटे हुए चप्पलों को बाथरूम में रख देते हैं यह सोचकर कि जब भी हम बाथरूम जाएंगे तो इसका इस्तेमाल करेंगे. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. बाथरूम में रखा टूटा हुआ चप्पल भी वास्तु दोषों का कारण बनता है और आपको गरीब कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
