Vastu Tips: पढ़ाई से बच्चे का हट रहा मन? अपनाएं ये वास्तु उपाय
Vastu Tips: अगर बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पा रहा, तो घर का नकारात्मक वातावरण इसका कारण हो सकता है. ऐसे में कुछ वास्तु उपाय अपनाकर बच्चों को घर में सकारात्मक माहौल दे सकते हैं.
Vastu Tips: नकारात्मक वातावरण से न सिर्फ घर की सुख-समृद्धि प्रभावित होती है, बल्कि आपके बच्चे की पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर में घर का माहौल अच्छा नहीं रहेगा, तो बच्चों का मन पढ़ाई में एकाग्र नहीं हो पाएगा. इसी वजह से कभी-कभी बच्चे में तनाव की भी स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ नियमों को ध्यान में रखकर और अपनाकर बच्चों का ध्यान पढ़ाई की ओर केंद्रित किया जा सकता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों का स्टडी रूम दक्षिण या पश्चिम दिशा में होने के बजाय उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए, क्योंकि यह दिशा बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे बच्चे का मन पढ़ाई के प्रति एकाग्र रहेगा.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा जिंदगी में नहीं चाहते कोई क्लेश, तो वास्तु के इन बातों का जरूर रखें ख्याल
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पढ़ाई के कमरे में मां सरस्वती, हनुमानजी और भगवान गणेश जी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है, क्योंकि ये देवी और देवता बुद्धि, ज्ञान और एकाग्रता के प्रतीक माने जाते हैं, जिससे पढ़ाई में मन लगता है और सफलता मिलती है.
- वास्तु नियमों के मुताबिक, पढ़ाई करते समय बच्चे का चेहरा दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए. दरअसल, इस दिशा में मुंह करके पढ़ने पर पढ़ाई में बच्चे का मन एकाग्र नहीं हो पाता है, जिसके कारण बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर स्टडी रूम की दीवारों का रंग बहुत ज्यादा चटक या तेज होगा, तो बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. इसलिए स्टडी रूम की दीवारों का रंग हल्का हो, क्योंकि हल्का रंग एकाग्रता और मानसिक शांति बढ़ाने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस दिशा में बनाए सीढ़िया, जो लाएंगे आपके जीवन में रौनक, अपनाएं ये वास्तु उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
