भारत में रहकर सिंगापुर का मजा लेना है तो इन जगहों पर चले जाएं, खूबसूरती देख आंखें फटी की फटी रह जाएगी

Singapore Like City In India: भारत में रहकर भी आप सिंगापुर जैसी खूबसूरती और अनुभव का आनंद ले सकते हैं. बेंगलुरु की उलसूर और हेब्बल झील, पुणे और हैदराबाद के बोटैनिकल गार्डन, जयपुर और नागपुर के लेक राइड, दिल्ली और मुंबई के मॉल और कोलकाता व चंडीगढ़ के लाइटेड वॉटरफ्रंट्स आपको ऐसा अनुभव देगा जैसे आप सिंगापुर में ही घूम रहे हों.

By Sameer Oraon | December 21, 2025 10:30 PM

Singapore Like City In India: अगर आप विदेश जाने का सपना तो देखते हैं, लेकिन भारत से बाहर यात्रा नहीं कर पाते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. क्योंकि भारत में ही ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप सिंगापुर जैसी खूबसूरती और अनुभव का आनंद ले सकते हैं. हरियाली, आधुनिकता, पानी के किनारे का दृश्य और शानदार डिजाइन ये सब आपको ऐसा महसूस कराएगा जैसे आप सिंगापुर में ही घूम रहे हों.

लेक साइड फाउंटेन और आधुनिक वॉकवे बेंगलुरु

बेंगलुरु के उलसूर झील और हेब्बल झील पर बने वॉटरफ्रंट एरिया में टहलते हुए आप सिंगापुर की मारिना बे सैंड्स की याद ताजा कर सकते हैं. चमकती लाइट्स और फाउंटेन शो का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

Also Read: New Year Friend Trip Ideas: जन्नत के एहसास संग दोस्तों संग यहां मनाएं न्यू इयर का जश्न, शानदार नजारे जीत लेंगे दिल

बोटैनिकल गार्डन और हरियाली का आनंद लेने के लिए पुणे और हैदराबाद बेस्ट

सिंगापुर के गार्डेन्स बाय दे वे की तरह, पुणे और हैदराबाद के बोटैनिकल गार्डन और ग्रीन वॉकवे आपको फोटोज और वॉकिंग के लिए आदर्श जगह देते हैं. यहां की खूबसूरत प्लांटिंग और फ्लावर डोम का अनुभव आपको सिंगापुर जैसा लगेगा.

वाटरफॉल और लेक राइड का आनंद ले सकते हैं जयपुर और नागपुर में

जयपुर के जवाहर सर्कल गार्डन और नागपुर के फुटाला झील पर आप आर्टिफिशियल वाटरफॉल और बोट राइड का मजा ले सकते हैं. लेक पर बोटिंग और साइकिलिंग करते हुए आप सिंगापुर के शांत और रिलैक्सिंग माहौल का अनुभव कर सकते हैं.

मॉल और शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट का अनुभव मुंबई और दिल्ली में

सिंगापुर की ऑर्चर्ड रोड की तरह, मुंबई और दिल्ली के मॉल में आधुनिक डिजाइन, फाउंटेन और लाइटिंग का कमाल देखने को मिलता है. यहां सिर्फ शॉपिंग ही नहीं, बल्कि फूड कोर्ट और स्टाइलिश कैफे का अनुभव भी शानदार है.

रोशनी और रात का अनुभव कोलकाता और चंडीगढ़ में ले सकते हैं

सिंगापुर की खूबसूरती रात में और बढ़ जाती है. कोलकाता के इको पार्क और चंडीगढ़ के सुखना झील वाटर फ्रंट में रात के समय लाइट शो और नेचर का संगम देखने को मिलता है, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

Also Read: Travel Tips In Fog: कोहरे में सफर बन सकता है खतरनाक, निकलने से पहले जरूर जान लें ये टिप्स