Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने दम पर जीत लेती हैं पूरी दुनिया, चुनौतियां भी इनके आगे मान लेती हैं हार

Numerology: आज हम आपको ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिमनें अपने दम पर दुनिया पर राज करने की काबिलियत होती है. इस मूलांक की जो लड़कियां होती हैं वे किसी भी काम को काफी आसानी से कर लेने की ताकत रखती है.

By Saurabh Poddar | December 21, 2025 9:48 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्मीं लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें खुद के दम पर दुनिया जीत लेने की काबिलियत होती है. इन लड़कियों को नयी ऊंचाइयां छूने के लिए किसी की भी जरूरत नहीं पड़ती है. इस मूलांक की लड़कियों के सामने कितनी ही बड़ी चुनौती क्यों न आ जाए वे अपने दम पर लड़ाई को लड़ती है और हालात पर जीत हासिल करती है. तो चलिए इस खास मूलांक में जन्मीं लड़कियों के बारे में बाकी सारी बातें भी विस्तार से जानते हैं.

अपने दम पर जीतती है दुनिया

आज हम जिस खास मूलांक की बात कर रहे हैं वह है मूलांक 1. अगर आप एक लड़की हैं और आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 1. इन लड़कियों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव काफी ज्यादा देखने को मिलता है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि इन लड़कियों में जो लीडरशिप क्वालिटी होती है वह भी काफी जबरदस्त होती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: मेहनत करने के बाद भी सफलता के मामले में पीछे छूट जाते हैं इस मूलांक के लोग! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

मजबूत होने के साथ ही होती हैं स्वतंत्र

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 1 की जो लड़कियां होती हैं वे काफी ज्यादा मजबूत और आत्मनिर्भर स्वभाव की होती हैं. इस मूलांक की लड़कियां किसी भी हालात में झुकना नहीं जानती हैं. इनके अंदर काफी कम उम्र से ही लीडरशिप क्वालिटी डेवलप हो चुकी होती है. अगर ये लड़कियां एक बार सोच लें तो मुश्किल से मुश्किल हालात भी इनके सामने हार मानने को मजबूर हो जाते है.

काफी मजबूत होती है पर्सनालिटी

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 1 की जो लड़कियां होती हैं वे काफी ज्यादा मजबूत पर्सनालिटी वाली होती हैं. इन्हें कोई भी इंसान या फिर हालात आसानी से प्रभावित नहीं कर सकता है. इन लोगों की सबसे खास बात होती है कि अगर ये लड़कियां किसी काम को करने का ठान लेती हैं तो उसे पूरा किये बिना रूकती नहीं हैं. इसके अलावा मूलांक 1 की जो लड़कियां होती है वे अपनी जुबान की भी काफी पक्की होती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां बनती हैं सुंदरता और किस्मत की रानी, पिता और पति के घर में कभी नहीं होती धन-दौलत की कमी

रिस्क लेने में भी होती हैं माहिर

मूलांक 1 की जो लड़कियां होती है उनमें रिस्क लेने की काबिलियत भी काफी ज्यादा होती है. इस मूलांक की लड़कियों में काफी जबरदस्त लीडरशिप क्वालिटी होती है और ये मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानती हैं. इन लड़कियों को किसी भी बात या फिर चीज से डर नहीं लगता है और वे अपनी सफलता के रास्ते खुद ही बना लेती हैं.

बनती है परिवार और पार्टनर की ढाल

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 1 की जो लड़कियां होती है वे खुद ही काफी ज्यादा मजबूत नहीं होती है बल्कि अपने परिवार और पार्टनर को भी मजबूती देने का काम करती हैं. इस मूलांक की लड़कियां काफी वफादार होती है और मुश्किल से मुश्किल हालात में भी अपने पार्टनर के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती हैं.

जीवन और करियर में हर कदम पर सफलता

मूलांक 1 की जो लड़कियां होती हैं वे अपने करियर में ही नहीं बल्कि जीवन में भी काफी ज्यादा सफलता हासिल करती हैं. स्वभाव से ये काफी ज्यादा मेहनती होती हैं और इनमें एक महान नेता बनने की काबिलियत होती है. इस मूलांक की लड़कियों को जीवन में कभी भी पैसों और सम्मान की कमी से नहीं जूझना पड़ता है. इन लड़कियों का दिमाग हर समय एकदम क्लियर होता है जिस वजह से ये कठिन से कठिन हालात में भी आसानी से कोई भी फैसला ले पाती हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: धन-दौलत नहीं, प्यार को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, शादी के बाद बदल देती हैं ससुराल की किस्मत!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.