Unique Sanskrit Baby Names With Meaning: इन 10 यूनिक बेबी नामों का है सबसे ज्यादा क्रेज
Unique Sanskrit Baby Names With Meaning : जानिए 2026 के लिए 10 सबसे यूनिक और मॉडर्न संस्कृत बेबी नाम.लड़कों और लड़कियों के लिए आसान, अर्थ सहित नाम जो बहुत खास और पसंदीदा हैं.
Unique Sanskrit Baby Names With Meaning: हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चे के लिये माॅर्डन और यूनिक नाम रखें. आज कल संस्कृत नामों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. ये नाम न केवल पुकारने में मधुर हैं बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति और वेदों से जुड़े हुए हैं. अगर आप भी अपने नन्हे राजकुमार या राजकुमारी के लिए दुनिया से हटकर और अर्थपूर्ण नाम तलाश रहे हैं तो यह लिस्ट खास आपके लिए है.
लड़कों के लिए हटके संस्कृत नाम
- अयांश – इसका अर्थ है प्रकाश की पहली किरण.
- ऋत्विक – इसका अर्थ है संत या पुजारी जो मंत्रों का ज्ञाता हो.
- धैवत – इसका अर्थ है शक्तिशाली या संगीत के सात सुरों में से एक.
- निवान – इसका अर्थ है पवित्र या बिल्कुल शुद्ध.
- वेदांत – इसका अर्थ है वेदों का सार या परम ज्ञान.
लड़कियों के लिए हटके संस्कृत नाम
- अद्विका – इसका अर्थ है अनूठी या अनोखी.
- इरा – इसका अर्थ है ज्ञान की देवी सरस्वती या पृथ्वी.
- वियाना – इसका अर्थ है विशेष ज्ञान या बुद्धि.
- मिशिका – इसका अर्थ है ईश्वर का प्रेम.
- अनाया – इसका अर्थ है जिसका कोई स्वामी न हो या पूरी तरह स्वतंत्र.
Also Read : Modern Baby Names 2026:नए साल की शुरुआत करें इन लकी और मॉडर्न नामों के साथ
Also Read : Modern Baby Names 2026:भूल जाइये पुराने नाम,ये हैं 2026 के सबसे लेटेस्ट और मॉडर्न बेबी नेम्स की लिस्ट
Also Read : Unique Modern Hindu Baby Names: आपकी नन्ही जान के लिये सबसे स्टाइलिश और माॅर्डन हिन्दू बेबी नेम्स
Also Read : Most Trending Baby Names 2025: आपकी नन्ही जान के लिए लेटेस्ट ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट
