Unique Modern Hindu Baby Names: आपकी नन्ही जान के लिये सबसे स्टाइलिश और माॅर्डन हिन्दू बेबी नेम्स

Unique Modern Hindu Baby Names : नन्हे बच्चे के लिए यूनिक और मॉडर्न हिंदू नाम खोज रहे हैं. यहां आपको मिलेंगे लड़कों और लड़कियों के लिए सबसे प्यारे नए और अर्थपूर्ण बेबी नेम्स की आसान सूची.

Unique Modern Hindu Baby Names: नाम ही हर व्यक्ति की पहचान बताता है. ऐसे में जब घर में नन्हा मेहमान आने वाला होता है तो हमारी कोशिश होती है कि हम उसका सबसे स्टाइलिश और माॅर्डन नाम रखें. आजकल माॅर्डन और यूनिक नामों का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल रहा है.तो अगर आपके घर भी नन्ही जान आने वाली है या आ चुकी है तो हम उसके लिये लाये सबसे स्टाइलिश और माॅर्डन हिन्दू बेबी नेम्स की लिस्ट.जहां आपको मिलेंगे आपकी पसंद आने वाले नाम.

लड़कों के नाम

  • अयांश – प्रकाश
  • विहान – सुबह
  • इवान – तेजस्वी
  • शौरिन – सूर्य का पुत्र
  • ध्यानी – ध्यान करने वाला
  • रेयांश – पहली किरण
  • नीलव – चाँद
  • युवान – युवक, बलवान
  • ओजस – शक्ति
  • कवीर – कवि
  • आरव – शांत
  • अर्णव – समुद्र
  • वेद – ज्ञान
  • आरुष – सूर्य की किरण
  • आनव – दयालु
  • दिवित – अमर
  • ऋद्वान – खुशी
  • तयुक्त – होशियार
  • विहानेश – नई शुरुआत
  • आर्यन – महान

लड़कियों के नाम

  • आद्या – पहली शक्ति
  • इशिका – तीर
  • मायरा – प्यारी
  • अनायरा – खुशी
  • जिया – रोशनी
  • कियारा – सुंदर
  • अद्विता – अद्वितीय
  • सान्वी – देवी लक्ष्मी
  • त्रिशा – इच्छा
  • नेहल – वर्षा की बूंद
  • अन्वी – देवी लक्ष्मी
  • आरवी – शांति
  • आव्या – पहली किरण
  • लावण्या – सुंदरता
  • तारा – सितारा
  • धृति – धैर्य
  • किया – प्यारी
  • रिया – गायक
  • वेदिका – पवित्र स्थान
  • अनिका – कृपा

Also Read : Most Trending Baby Names 2025: आपकी नन्ही जान के लिए लेटेस्ट ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट

Also Read : Unique Indian Baby Names 2025 With Meanings: हटके और मॉडर्न यूनिक इंडियन बेबी नेम्स की मीनिंगफुल लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >