राधा रानी की तरह कोमल और खास– बेटी के लिए दिव्य नामों की लिस्ट

Baby Names: अगर आपने हाल ही में अपनी जिंदगी में एक नन्हीं परी का स्वागत किया है और उसके लिए एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम की तलाश में हैं, जो कि न सिर्फ धार्मिक हो बल्कि थोड़ा मॉडर्न और यूनिक भी लगे, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला हैं.

By Shashank Baranwal | April 16, 2025 2:49 PM

Baby Names: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनकी लाड़ली का नाम सबसे अलग, सबसे खास हो. लेकिन जब घर में दादी-नानी या दूसरे बुज़ुर्गों की राय शामिल हो, तो नामकरण थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है. अक्सर बड़ों की इच्छा होती है कि बच्ची का नाम किसी देवी या धार्मिक प्रतीक से जुड़ा हो, ताकि उस पर ईश्वर की कृपा बनी रहे और उसका जीवन सुखद और शुभ हो. अगर आपने हाल ही में अपनी जिंदगी में एक नन्हीं परी का स्वागत किया है और उसके लिए एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम की तलाश में हैं, जो कि न सिर्फ धार्मिक हो बल्कि थोड़ा मॉडर्न और यूनिक भी लगे, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में राधा रानी से जुड़े कई नाम बताए गए हैं, जिन्हें आप अपनी फूल सी बेटी को दे सकती हैं.

राधा रानी से जुड़ा बेटी का नाम

यह भी पढ़ें- नन्हीं मुस्कान के लिए सबसे प्यारा नाम, चुनें यहां से

यह भी पढ़ें- Baby Names: एक ऐसा नाम जो छू जाए दिल को, अपने राजकुमार के लिए चुनें

  • रासिका– राधा की तरह रस में रमी हुई
  • श्रीराधा– सम्मान सहित राधा का नाम
  • वृषभानु– राधा जी के पिता का नाम (वृषभानु की पुत्री)
  • ललिता– राधा की सखी
  • विशाखा– राधा की खास सखी
  • चारु– सुंदर, मनोहर
  • माधवी– राधा के भाव का प्रतीक
  • प्रियाल– प्रिय, प्यारी
  • करुणा– दया और प्रेम की मूर्ति
  • भाविनी– राधा जी की भक्ति से प्रेरित नाम

यह भी पढ़ें- आपकी राजकुमारी के लिए चमकदार नामों का खजाना, यहां से चुने बहुत ही खास नाम