Latest Baby Boy Names: अपने राजा बेटा को दें सबसे यूनिक और लेटेस्ट नाम, लिस्ट जीत लेगी दिल

Latest Baby Boy Names: अपने नन्हे से लाडले के लिए अगर आप लेटेस्ट नाम का चयन कर रहे हैं तो फिर इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. जी हां यहां हम आपके लाडले के लिए सबसे लेटेस्ट नामों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको खूब पसंद आएंगे.

By Rani Thakur | December 17, 2025 12:53 PM

Latest Baby Boy Names: घर में नन्हे मेहमान के आने के पहले से ही उसके नाम को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है. बहुत सारे घरों में बच्चे का नामकरण करने के लिए विधि-विधान से पूजा भी कराया जाता है. उसके बाद बच्चे का नाम रखा जाता है. हालांकि हर माता-पिता की कोशिश यही रहती है कि उनके बच्चे को सबसे प्यारा और अर्थपूर्ण नाम मिले. सिर्फ यही नहीं आजकल नाम रखने को लेकर भी ट्रेंड का ख्याल रखा जाता है और फिर लेटेस्ट नाम की तलाश जारी रहती है. इस आर्टिकल में हम आपके प्यारे से राजा बेटा के लिए एकदम लेटेस्ट नामों की लिस्ट लेकर आए हैं.

लड़कों के लेटेस्ट नाम

आदित्य – सूर्य

आरव – शांत

आरोहण – उदय

आरुष – सूर्य की पहली किरण

अद्वैत – अद्वितीय

 आकाश – खुला स्थान

अक्षय – अमर

अनिकेत – भगवान शिव

अनिरुद्ध – असीम

अंश – भाग

अन्वय – संयुक्त, एकीकृत, संगठित

अर्जुन – उज्ज्वल

अर्णव – महासागर

अर्पित – समर्पित

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बिटिया को दें खूबसूरत नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

अरविंद – जो शुद्ध है

आर्यन – कुलीन

आशुतोष – भगवान शिव

अश्विन – एक सितारा

अयान – भगवान का उपहार

भरत – विश्व सम्राट

भाविन – बुद्धिमान

चैतन्य – चेतना

दर्श – भगवान कृष्ण

दर्शन – दृष्टि

देवांश – ईश्वर का अंश

ध्रुव – ध्रुव तारा

दिव्यांश – दिव्य का अंश

गौतम – भगवान बुद्ध

हर्ष – आनंद, खुशी

ईशान – सूर्य

जतिन – संत

कार्तिक – एक देवता

कियान – ईश्वर की कृपा

कृपाल – दयालु

कृशिव – भगवान कृष्ण

कृष्ण – भगवान कृष्ण

कुणाल – कमल

लक्ष्य – गंतव्य

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बिटिया को दें खूबसूरत नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें: Baby Names Starting with Q: क्यूट से नन्हे-मुन्नों के लिए चुनें Q अक्षर वाले यूनिक नाम