Trendy Lipstick Shades For Navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स

Trendy Lipstick Shades For Navratri: इस साल नवरात्रि में आप इन ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स को चुन सकती हैं, ये आपके हर लुक और ड्रेस के साथ मैच होगी. आइए देखें नवरात्रि स्पेशल ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स.

By Priya Gupta | September 26, 2025 11:56 AM

Trendy Lipstick Shades For Navratri: नवरात्रि के इस पावन त्योहार में हर लोग भक्ति में लीन रहते है. साथ ही, महिलाएं इस दिन अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बहुत उत्सुक रहती हैं. चाहे डांडिया नाइट हो या पंडाल में घूमना, हर लड़की और महिला सज-सवर के जाना पसंद करती हैं. ऐसे समय में सही लिपस्टिक चुनना आपके पूरे फैशन लुक को निखार देता है. चाहे आप बोल्ड और ब्राइट शेड्स पसंद करें या सॉफ्ट और एलिगेंट लुक, नवरात्रि में हर तरह की ट्रेंडी लिपस्टिक आपके मेकअप को और भी आकर्षक बना देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लिपस्टिक आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लुक को और भी शानदार बना सकती हैं. 

पिंक लिपस्टिक (Pink Lipstick)

Trendy lipstick shades for navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स 7

पिंक लिपस्टिक हर लुक को यंग बना देती है, ये किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती है. नवरात्रि में इसका सॉफ्ट और ग्लैमरस टच आपके चेहरे पर हल्की और प्यारी चमक ला देगा. 

रेड लिपस्टिक (Red Lipstick)

Trendy lipstick shades for navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स 8

रेड लिपस्टिक हमेशा बोल्ड और क्लासी लुक के लिए पसंद की जाती है. इसे आप डांडिया नाइट, गरबा या घूमने जाते वक्त ट्राई कर सकती है. 

मैट लिपस्टिक (Matte Lipstick)

Trendy lipstick shades for navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स 9

मैट लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है और लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाती है. नवरात्रि में ये आपके हर आउटफिट के साथ मैच करेंगी. 

Trendy lipstick shades for navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स 10

डार्क मैरून लिपस्टिक (Dark Maroon Lipstick)

Trendy lipstick shades for navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स 11

डार्क मैरून लिपस्टिक आप लहंगा, सूट या साड़ी के साथ लगा सकती हैं. ये आपके लुक को बोल्ड और मॉडर्न टच देने में बहुत सुंदर दिखेगी. 

यह भी पढ़ें: Red Saree Design: नवरात्रि में दिखें सबसे अलग, पहनें ये लेटेस्ट दुर्गा पूजा स्पेशल रेड साड़ी डिजाइन

कोरल लिपस्टिक (Coral Lipstick)

Trendy lipstick shades for navratri: अपने नवरात्रि लुक को दें परफेक्ट टच, ट्राई करें ये ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लिपस्टिक शेड्स 12

कोरल लिपस्टिक सॉफ्ट, फ्रेश और चटक रंग देती है. ये हल्के और डेली लुक के लिए परफेक्ट है. नवरात्रि में इसका ब्राइट टच आपके चेहरे पर निखार लाने में मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें: Navratri Special Bangles Designs: रेड से लेकर कुंदन तक, देखें सबसे खूबसूरत नवरात्रि स्पेशल बैंगल्स डिजाइन कलेक्शन

यह भी पढ़ें: Durga Puja Rangoli Design Simple: फूलों और रंगों से सजाएं घर, मां दुर्गा का स्वागत करें इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से