पहनना है कुछ अलग तो ट्राय करें सिगरेट पैंट, सलवार और प्लाजो को भूल जाएंगे

Trendy Bottom Wear For Women: अगर आप प्लाजो, सलवार या जींस से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो सिगरेट पैंट बेस्ट ऑप्शन है. जानिए कैसे ये पतली फिटेड पैंट आपके सूट को देती है स्टाइलिश लुक और कौन-से डिजाइंस हैं आजकल ट्रेंड में.

By Sameer Oraon | May 28, 2025 7:42 PM

Trendy Bottom Wear For Women : समय के साथ लड़कियों के पहनावे ओढ़ावे में काफी बदलाव आया है. वे वक्त के साथ अपने रहन सहन के अलावा ड्रेसिंग सेंस में भी काफी बदलाव करती है. इन दिनों महिलाएं आम दिनों में प्लाजो, सलवार या जींस पहन रही हैं. लेकिन कुछ नया ट्राय करने की चाहत में वह अक्सर शॉपिंग मॉल या दुकान का चक्कर लगा लेती है. अगर आप भी कुछ नया ट्राइ करना चाह रहे हों तो सिगरेट पैंट एक बढ़िया विकल्प है. ये पतली और फिटेड पैंट होती हैं जो आजकल लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. सिगरेट पैंट पहनने से सूट का लुक थोड़ा मॉडर्न और सेमी-फॉर्मल लगने लगता है, जो ऑफिस और कॉलेज के लिए एकदम सही रहता है. साथ ही ये पहनने में भी काफी आरामदायक होती हैं. अगर आप भी नया सूट बनवाने जा रही हैं, तो सिगरेट पैंट के ये स्टाइलिश डिजाइन जरूर देखें

ट्रेंडी दिखती है

सिगरेट पैंट का लुक पतला और फिटेड होता है, जिसकी मोहरी (नीचे का हिस्सा) थोड़ी ऊपर तक होती है. इसी वजह से यह काफी ट्रेंडी लगती है. आप इसमें साइड स्लिट यानी एक छोटा कट लगवाकर इसे और भी स्टाइलिश बना सकती हैं.

Also read: Unique Baby Girl Names: मां शारदा के आशीर्वाद से चुनें बिटिया रानी के लिए ये यूनिक और शुभ नाम

कट वर्क से दें फैंसी लुक

अगर आप सिगरेट पैंट की मोहरी पर कट वर्क करवाएंगी तो इसका लुक और भी सुंदर लगेगा. ये डिजाइन खासकर तब बहुत अच्छा लगता है जब पैंट थोड़ी छोटी हो.

पहनना है कुछ अलग तो ट्राय करें सिगरेट पैंट, सलवार और प्लाजो को भूल जाएंगे 4

गोटा पट्टी और लेस से सजाएं

अगर आपका सूट सिंपल है, तो पैंट को थोड़ा हेवी बनाकर लुक को बैलेंस कर सकती हैं. मोहरी पर गोल्डन गोटा पट्टी या मैचिंग लेस लगवाएं, इससे पैंट का लुक और आकर्षक लगेगा.

पहनना है कुछ अलग तो ट्राय करें सिगरेट पैंट, सलवार और प्लाजो को भूल जाएंगे 5

नेट फैब्रिक का इस्तेमाल

पैंट के नीचे नेट फैब्रिक अटैच करवाएं. इससे पैंट का लुक काफी रिच और ट्रेंडी लगेगा. आप पैंट की लंबाई थोड़ी और बढ़ाकर उस पर नेट लगवा सकती हैं.

पहनना है कुछ अलग तो ट्राय करें सिगरेट पैंट, सलवार और प्लाजो को भूल जाएंगे 6

सिंपल लेकिन स्टाइलिश डिजाइन

अगर आप बहुत ज्यादा हेवी काम नहीं चाहती हैं तो सिंपल कट वर्क के साथ मैचिंग लेस लगवा सकती हैं. यह डिजाइन रोजमर्रा के पहनावे के लिए एकदम सही रहेगा.

धोती स्टाइल पैंट

कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो आप धोती स्टाइल सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं. यह शॉर्ट कुर्तियों और टॉप्स के साथ बहुत अच्छा लगता है, खासकर जब आप इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं.

डबल कलर डिटेलिंग

आप पैंट की मोहरी पर दो रंगों में फैंसी डिटेलिंग भी करवा सकती हैं. यह डिजाइन देखने में यूनिक और स्टाइलिश लगेगा.

Also Read: Bread Recipe: मिनटों में बनाएं ब्रेड से बाजार जैसा गुलाब जामुन