Travel Destinations: भारत के छुपे हुए जन्नत जैसी जगहें, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे

Travel Destinations: अगर आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर, कुछ नया और खास देखना चाहते हैं, तो ये छुपे हुए स्थल आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए. आइए जानते हैं भारत की वो जगहें, जिन्हें देख हर ट्रैवलर हो जाएगा रोमांचित.

By Shubhra Laxmi | August 20, 2025 2:53 PM

Travel Destinations: भारत में बहुत सारी ऐसी जगहें हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग नहीं जानते, लेकिन ये जगहें अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जन्नत जैसी मानी जाती हैं. पहाड़ों की हरियाली, नदी के किनारे बसी सुंदर झीलें, और छोटे-छोटे गांवों की अनोखी संस्कृति आपको ऐसा अनुभव देंगे, जो हमेशा याद रहेगा. अगर आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर, कुछ नया और खास देखना चाहते हैं, तो ये छुपे हुए स्थल आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होने चाहिए. आइए जानते हैं भारत की वो जगहें, जिन्हें देख हर ट्रैवलर हो जाएगा रोमांचित.

Travel Destinations: चिलिका झील, ओड़िशा

चिलिका झील भारत की सबसे बड़ी लवणीय जलाशय है. यहां पक्षियों और प्रवासी जीवों की बहुतायत है. बोट की सवारी करते हुए आप झील और आसपास के गाँवों की खूबसूरती का अनुभव कर सकते हैं. यह जगह नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट है.

Travel Destinations: माउंट आबू, राजस्थान

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. यहां की ठंडी हवा और हरियाली ट्रैवलर्स को बहुत पसंद आती है. नक्की झील और दर्शनीय मंदिर इसे और खास बनाते हैं। यह वीकेंड ट्रिप के लिए बेहतरीन जगह है.

ये भी पढ़ें: Budget Travel India 2025: 2025 में घूमने के लिए भारत के 10 सबसे खूबसूरत और सस्ते डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें: Monsoon Picnic Spots in Delhi: मानसून में घूमिए दिल्ली की ये 8 खूबसूरत जगहें, फैमिली टाइम होगा यादगार

Travel Destinations: काजिरंगा नेशनल पार्क, असम

काजिरंगा नेशनल पार्क वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है. यहां सफारी करके हाथी, राइनो और रंग-बिरंगे पक्षियों को देखा जा सकता है. जंगल और प्राकृतिक सुंदरता इसे अनोखा बनाते हैं। यह एडवेंचर और नेचर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

Travel Destinations: वर्कला, केरल

वर्कला समुद्र तट और सुंदर पेड़-पौधों से घिरी जगह है. यहां की क्लिफसाइड व्यू और शांत समुद्र बहुत आकर्षक हैं. योगा और मेडिटेशन के लिए यह बहुत प्रसिद्ध है. सुकून और प्राकृतिक सुंदरता दोनों के लिए यह परफेक्ट जगह है.

Travel Destinations: स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

स्पीति वैली ऊंचे पहाड़ों और बर्फीले नजारों के लिए मशहूर है. यहां के मठ और पारंपरिक गांव संस्कृति बहुत खास हैं. यह जगह एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. यात्रा का अनुभव अविस्मरणीय बन जाता है.

ये भी पढ़ें: Picnic Tips: पिकनिक पर जा रहे हैं परिवार के साथ? ये 8 चीजें ले जाना न भूलें

ये भी पढ़ें: Weekend Destinations: गर्मी में वीकेंड पर कुछ अलग चाहिए? इन जगहों पर मिलेगा नेचर, सुकून और स्वाद

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.