Full Hand Mehndi Design For Bride: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है और इस दिन दुल्हन का हर श्रृंगार खास माना जाता है. मेहंदी दुल्हन के श्रृंगार का एक बहुत ही सुंदर और जरूरी हिस्सा है. शादी से पहले मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है और इसे खुशियों, प्यार और नए रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक समझा जाता है. दुल्हन के हाथों और पैरों पर बनी मेहंदी उसकी खूबसूरती को और निखार देती है और उसे एक अलग ही रॉयल और पारंपरिक लुक देती है. आजकल दुल्हनें अपनी पसंद के अनुसार पारंपरिक, सिंपल या मॉडर्न मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं, जो उनके पूरे ब्राइडल लुक को खास बनाती हैं.
भरे हाथ की मेहंदी
दुलहन के हाथों में हमेशा भरे हुए हाथों की मेहंदी ही अच्छी लगती है. ऐसे में आप इस मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं. ये आपके हाथों को आगे और पीछे दोनों तरफ से भर देती है इस डिजाइन छोटे-छोटे फूलों के साथ दूल्हा- दुल्हन की फ़ोटो भी बनी हुई होती है.
मांडला मेहंदी डिजाइन
मांडला डिजाइन यूं तो बहुत ही सिम्पल होती है लेकिन दुल्हन के हाथ के लिए बहुत ही सुंदर डिजाइन है. मांडला डिजाइन के साथ हाथों को भरने के लिए आगे और पीछे की तरफ फूल पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जाता है जो कि काफी खूबसूरत लगता है.
फूलों वाली मेहंदी
दुल्हन के हाथों में ऐसे तो कोई भी डिजाइन लगने के बाद सुंदर ही लगती है, लेकिन जब कभी भी हाथों में फूलों वाली मेहंदी कि डिजाइन बनाई जाती है, तो वो काफी ज्यादा सुंदर बनती है. ये सुंदर बनने के साथ-साथ जब इसका रंग चढ़ता है तो वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है.
सेंटर मेहंदी डिजाइन
हाथों के बीच में आगे या पीछे दोनों में से किधर भी अगर फूलों वाली मेहंदी लगाइएगा तो ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है देखने में. इस डिजाइन में गोलाकार के एण्ड छोटे छोटे फूल और पत्ती भरी जाती है.
यह भी पढ़ें: Basant Panchami Special Mehndi Design: बसंत पंचमी पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Simple Centre Mehndi Design: इन सुंदर सेंटर मेहंदी डिजाइन से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती
