Top 10 Funny Jokes: दोस्त का है मूड ऑफ? तो भेजिए उन्हें ये 10 मजेदार जोक हंसते हंसते पेट में हो जाएगा दर्द 

Top 10 Funny Jokes: काम का तनाव हो, पढ़ाई का प्रेशर या रोजमर्रा की परेशानियां हर किसी को थोड़ी मस्ती और सुकून की जरूरत होती है. ऐसे में मज़ेदार जोक्स न सिर्फ़ मूड फ्रेश करते हैं, बल्कि चेहरे पर मुस्कान और दिल को हल्कापन भी देते हैं.

By Prerna | December 24, 2025 12:12 PM

Top 10 Funny Jokes: आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हंसी कहीं न कहीं पीछे छूट जाती है. काम का तनाव हो, पढ़ाई का प्रेशर या रोजमर्रा की परेशानियां हर किसी को थोड़ी मस्ती और सुकून की जरूरत होती है. ऐसे में मज़ेदार जोक्स न सिर्फ़ मूड फ्रेश करते हैं, बल्कि चेहरे पर मुस्कान और दिल को हल्कापन भी देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 10 ऐसे फनी जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

ये रहे 10 मजेदार जोक 

टीचर: बताओ पानी कहां से आता है?
स्टूडेंट: सर… नल से.
टीचर: फिर बारिश कहां से आती है?
स्टूडेंट: सर… ऊपर वाले के नल से 

पति: सुनो, आज खाना बहुत स्वादिष्ट है.
पत्नी (खुश होकर): सच में?
पति: हां, इसलिए तो दो रोटी और खा ली… कल का खाना था ना 

दोस्त: यार, आजकल तू बहुत चुप रहने लगा है.
दूसरा दोस्त: भाई, मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया है 

डॉक्टर: रोज़ सुबह उठकर एक्सरसाइज़ किया करो.
मरीज: डॉक्टर साहब, मैं तो उठते ही थक जाता हूं 

बॉस: काम क्यों नहीं किया?
कर्मचारी: सर, नेटवर्क नहीं था.
बॉस: ऑफिस में?
कर्मचारी: हां सर… मन का नेटवर्क 

मां: पढ़ाई कैसी चल रही है?
बेटा: मां, पढ़ाई और मेरी दोस्ती नहीं हो पा रही 

पत्नी: सुनो, मुझे शॉपिंग करनी है.
पति: ठीक है, लेकिन दिल से नहीं, डिस्काउंट से 

टीचर: सबसे ज़्यादा खुशी कब मिलती है?
स्टूडेंट: जब स्कूल की छुट्टी होती है 

दोस्त: तेरा वजन कैसे बढ़ गया?
मैं: भाई, लॉकडाउन ने प्यार से खिलाया था 
पिता: मोबाइल छोड़ दो, ज़िंदगी में आगे बढ़ो.
बेटा: पापा, मोबाइल ही तो ज़िंदगी को आगे बढ़ा रहा है

यह भी पढ़ें: Jokes In Hindi: हंसी का तड़का,ऐसे हिंदी जोक्स जो बना देंगे आपका दिन

यह भी पढ़ें: Latest Funny Jokes in Hindi: 2025 के ये सबसे मजेदार चुटकुले जो हंसी से कर देंगे लोटपोट

डिस्क्लेमर : यह जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है. हमारा उद्देश्य किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है.