Tips For Baby Names: बच्चों का नाम रखते हुए भूल कर भी न करें ये गलती, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान 

Tips For Baby Names: कई बार भावनाओं में बहकर या मजाक में हम बच्चों के ऐसा नाम रख देते हैं , जिनकी वजह से बच्चे को जिंदगी भर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि आज इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चों के नाम रखते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

By Prerna | May 30, 2025 3:07 PM

Tips For Baby Names: जब भी किसी के यहां बच्चा पैदा होता है तो उसके नाम रखने की जल्दी सभी लोगों को होती है। बच्चे के आने के बाद पूरा घर खुशियों से झूम उठता है, लेकिन कभी-कभी नाम रखने में हमसे कई तरह कि गलती हो जाती है जो की बाद में हमें मालूम चलता है। इसके लिए नवजात क परिवार का हर व्यक्ति काफी ज्यादा मेहनत करता है। कई बार भावनाओं में बहकर या मजाक में हम बच्चों के ऐसा नाम रख देते हैं , जिनकी वजह से बच्चे को जिंदगी भर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि आज इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चों के नाम रखते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

बहुत कठिन उच्चारण वाले नाम

कभी भी ऐसे नाम नहीं रखने चाहिए जो कि बच्चे खुद भी उच्चारण नहीं कर पाते हैं। ऐसे में खास ध्यान देना चाहिए की नाम बिल्कुल सरल हो और सुंदर हो जिसे आराम से जिसका नाम है वो भी बोल सके और दूसरे लोग भी। 

लंबा नाम न रखे

कई बार ऐसा होता है कि बच्चों के नाम बहुत जयद लंबे रख दिए जाते है, जिसके कारण स्कूल में उनका मजाक बनाता है। हर बच्चे को इस चीज से तकलीफ होती है। इसलिए नाम रखते हुए लंबे नाम को नहीं चुनना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Baby Names: आपके बच्चे की पहली पहचान, यहां देखें लवली बेबी नेम्स की लिस्ट

बिना अर्थ वाले नाम

कभी भी ऐसा नाम नहीं रखना चाहिए, जिसका कभी कोई अर्थ ही न निकलें। बिना अर्थ के अगर नाम रखा जाए तो बच्चे और मां- बाप दोनों ही मजाक का पात्र बनते हैं। 

पुराने नाम 

ऐसे नाम कभी-भी अपने बच्चों को नहीं देना चाहिए जो कि अब कोई अपने बच्चों को नहीं देता है। बच्चों का नाम या तो उनकी चंचलता को देखने के बाद या फिर उनकी कुंडली के हिसाब से रखना चाहिए।