Teacher’s Day Shayri Wishes: अपने शिक्षकों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी

Teacher's Day Shayri Wishes: टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को दें खास महसूस कराने का मौका. पढ़ें और भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी, जो आपके गुरु के प्रति सम्मान और प्यार को बयां करे. यह शायरी हर शिक्षक के दिल को छू जाएगी और आपके भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करेगी.

By Shubhra Laxmi | September 5, 2025 8:51 AM

Teacher’s Day Shayri Wishes: टीचर्स डे वह खास अवसर है जब हम अपने शिक्षकों को उनके ज्ञान, मेहनत और प्यार के लिए सम्मानित करते हैं. शिक्षक न केवल हमें पढ़ाई का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन के सही मूल्यों और दिशा भी दिखाते हैं. इस दिन हम उन्हें सिर्फ फूल या गिफ्ट ही नहीं देते, बल्कि अपने दिल की बात भी उनके साथ साझा करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका शिक्षक इस टीचर्स डे और भी स्पेशल महसूस करे, तो उन्हें भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी, जो उनके दिल को छू जाए और आपकी भावनाओं को बयान करें.

Teacher’s Day Shayri Wishes

Teacher's day shayri wishes: अपने शिक्षकों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी 4

ज्ञान की रोशनी से आपने जीवन सजाया,
हर कदम पर सही राह हमें दिखाया.
टीचर्स डे पर ये दिल से सलाम भेजते हैं,
आपके आशीर्वाद से ही हर सपना सच बन पाया.

Happy Teacher’s Day 2025

हर अंधेरे में आप दीपक बने,
हर मुश्किल राह में मार्गदर्शन आपने दिखाए.
टीचर्स डे पर यह छोटा सा भाव,
आपके ज्ञान और प्यार को नमन कहे हमारे हाथों से.

Teacher’s Day Shayri Wishes

गुरु का आशीर्वाद है सबसे बड़ा उपहार,
सिखाया आपने ज्ञान का हर आधार.
टीचर्स डे पर हम देते हैं सलाम,
आपकी मेहनत रहे हमेशा हमारे साथ काम.

Happy Teachers Day Images

Teacher's day shayri wishes: अपने शिक्षकों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी 5

यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Cake Recipe: सिर्फ 3 चीजों से बनाएं इतना टेस्टी और हेल्दी केक, फॉलो करें मिनटों की रेसिपी

यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Gift Ideas: सिर्फ 200 रुपये में बनाएं अपने टीचर का दिन स्पेशल, देखें बेस्ट गिफ्ट लिस्ट

सिखाया आपने हमें सही और गलत का फर्क,
जीवन में उठाए हर कदम को सरल और सटीक.
टीचर्स डे पर भेजते हैं ये दिल से प्रणाम,
आपके आशीर्वाद से ही बनता है हर सपना वास्तविक.

Teacher’s Day Wishes

शिक्षा सिर्फ किताबों तक नहीं सीमित,
आपने सिखाया हमें जज्बा और हिम्मत.
टीचर्स डे पर सम्मान और प्यार,
आपके मार्गदर्शन से ही खुला जीवन का हर द्वार.

Teacher’s Day Shayri

आपके शब्दों में छुपा है संसार,
आपके बिना अधूरी हमारी हर एक पार.
टीचर्स डे पर यही संदेश,
आप हैं हमारे जीवन का सबसे प्यारा एहसास.

यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Quotes in Hindi: शिक्षक दिवस पर शेयर करें बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स

Best Teacher Quotes

शिक्षा की रौशनी आप लाए,
हमारे जीवन को सुंदर बनाए.
टीचर्स डे पर हम करें सलाम,
आपकी मेहनत को हमारा प्रणाम.

Teacher's day shayri wishes: अपने शिक्षकों को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरी 6

Happy Teachers Day Quotes

आपकी बातें हैं मीठी और खास,
सिखाते हैं जीवन के हर राज.
टीचर्स डे पर हम करें प्यार,
आप हो हमारे जीवन के आधार.

Happy Teachers Day Images

शिक्षा के समंदर में आप हो नौका,
हमारी सीख का सबसे प्यारा झोंक,
टीचर्स डे पर हम करें सलाम,
आपके ज्ञान को हमारा प्रणाम

Teachers Day Messages

सिखाया आपने कि हार में भी छुपा है ज्ञान,
गलतियों से ही बढ़ता है इंसान.
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं,
आप हो हमारे जीवन का सबसे बड़ा मान.

यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Cake Recipe: बिना अंडा और ओवन के बनाएं स्पेशल केक, मिनटों में तैयार करें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Chocolate Cake Recipe: 3 आसान स्टेप में पाएं चॉकलेटी केक, घर पर बनाएं स्पेशल डेजर्ट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.