Swapna Shastra: अगर सपने में दिख जाए इस रंग का उल्लू,तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत

Swapna Shastra : स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में इस रंग के उल्लू का दिखना कोई साधारण बात नहीं है. यह साक्षात मां लक्ष्मी की कृपा और जल्द मिलने वाले अपार धन का संकेत है.

By Shinki Singh | December 20, 2025 6:20 PM

Swapna Shastra: सपने अक्सर हमारी जिंदगी के आने वाले दिनों के बारे में हमें संकेत देते हैं. कुछ सपने हमें डराते हैं तो कुछ आने वाली खुशियों की दस्तक देते हैं.इन्हीं में से एक है सपने में उल्लू का दिखाई देना. आमतौर पर उल्लू को लेकर समाज में कई तरह की धारणाएं हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में सफेद उल्लू का दिखना साक्षात माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में सफेद उल्लू को देखते हैं तो आपके जीवन में अपार सुख-समृद्धि आने वाली है और आपकी किस्मत भी चमकने वाली है.

  • अचानक धन लाभ: सफेद उल्लू का दिखना इस बात का संकेत है कि आपको निकट भविष्य में कहीं से रुका हुआ धन मिलने वाला है या पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है.
  • समस्याओं का अंत: सफेद रंग शांति का प्रतीक है. अगर आप लंबे समय से किसी मानसिक तनाव या कानूनी विवाद में फंसे हैं तो सफेद उल्लू संकेत देता है कि अब आपकी परेशानियां खत्म होने वाली हैं.
  • आध्यात्मिक उन्नति: सफेद उल्लू को ज्ञान का प्रतीक भी माना जाता है. यह दर्शाता है कि आपके जीवन में किसी बड़े मार्गदर्शक का प्रवेश होने वाला है जो आपकी सफलता के रास्ते खोल देगा.
  • सफलता की दस्तक: यदि आप कोई नया व्यापार या नौकरी शुरू करने की सोच रहे हैं और सपने में सफेद उल्लू दिख जाए तो समझ लीजिए कि उस कार्य में आपको शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी.
  • मां लक्ष्मी की कृपा : अगर सफेद उल्लू आपकी ओर उड़कर आता दिखे तो इसका मतलब है कि माँ लक्ष्मी स्वयं आपके घर पधारने वाली हैं और आपकी दरिद्रता हमेशा के लिए दूर होने वाली है.

Also Read : Swapna Shastra: अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने,तो जल्द ही बदलने वाली है आपकी किस्मत

Also read : Swapna Shastra: अगर आपको भी आते हैं ये सपने, तो समझ जाइए लगने वाला है पैसों का अंबार