Swapna Shastra: ये 3 सपने कभी नहीं होते झूठे,पूरी होती है मनचाही इच्छा
Swapna Shastra : जानें वे कौन से सपने हैं जो कभी झूठे नहीं होते और आपकी मनचाही इच्छा को पूरा करते हैं.
Swapna Shastra: जब भी हम गहरी नींद में होते हैं अक्सर हम सपनों में खो जाते हैं.ऐसा माना जाता है कि कई सपने हमें हमारे भविष्य से अवगत करते हैं और हमें आने वाली परेशानियों से सावधान भी करते हैं.हालांकि अधिकांश सपने हमारी दिनचर्या या व्यर्थ विचारों का परिणाम होते हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार केवल 3 ऐसे सपने हैं जो इतने शक्तिशाली और शुभ होते हैं. जिन्हें अगर आपने देख लिये तो आपकी मनचाही इच्छा को पूरा करते हैं.आपके जीवन में धन सफलता और सुख के द्वार खुलने लगेंगे.
- खुद को ऊंचाई पर देखना : यदि आप सपने में खुद को किसी ऊंचे पहाड़ या किसी बड़ी इमारत की छत पर खड़े देखते हैं या यह देखते हैं कि आप लगातार ऊपर की ओर चढ़ते जा रहे हैं तो यह सपना तरक्की, पदोन्नति और असाधारण सफलता का प्रतीक माना जाता है. इसका अर्थ यह है कि आपके करियर में जल्द ही बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है यह सपना लक्ष्य की प्राप्ति को निश्चित करता है.
- भरा हुआ जल देखना : सपने में साफ शांत और भरा हुआ पानी का कलश सरोवर या पवित्र नदी के दर्शन होना शुद्धता और समृद्धि का स्रोत माना जाता है. भरा हुआ और स्वच्छ जल देखना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में अचानक धन लाभ होने वाला है.अटके हुए पैसे मिलेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी और घर में आर्थिक संपन्नता आएगी.
- फलों से लदा हरा-भरा पेड़ : यदि आप सपने में ऐसा हरा-भरा पेड़ देखते हैं जो पके और स्वादिष्ट फलों से भरा हुआ है और आप उन फलों को तोड़ रहे हैं या उन्हें खा रहे हैं तो यह फल आपके प्रयासों का मीठा परिणाम होते हैं. यह सपना दर्शाता है कि आपने जिस कार्य के लिए लंबे समय से मेहनत की है उसका सकारात्मक परिणाम मिलने का समय आ गया है.यह सपना संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए भी बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है और किसी भी अधूरी इच्छा की पूर्ति का स्पष्ट संकेत देता है.
Also read : Swapna Shastra: अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने,तो जल्द ही बदलने वाली है आपकी किस्मत
Also read : Swapna Shastra: अगर आपको भी आते हैं ये सपने, तो समझ जाइए लगने वाला है पैसों का अंबार
