Summer Saree Looks: साड़ी में भी पाएं समर कूल लुक, स्टाइल के साथ कम्फर्ट का भी रखें ख्याल

Summer Saree Looks: गर्मियों की तेज धूप में भी पाना चाहते हैं ट्रेंडी लुक तो साड़ी एक बेहतरीन चॉइस है. साड़ी से आपको आरामदायक और स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. अगर आप सही फैब्रिक और कलर चुनते हैं तो आप खूबसूरत लुक पा सकते हैं.

By Sweta Vaidya | May 2, 2025 5:58 PM

Summer Saree Fashion Tips: गर्मी के मौसम में लोग कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं. किसी भी मौसम में साड़ी को आप आराम से पहन सकते हैं, गर्मियों में भी. अगर आप सही फैब्रिक और रंग को सेलेक्ट करते हैं तो आप एक परफेक्ट लुक आसानी से पा सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं समर में किस टाइप की साड़ी से आप को एलिगेंट लुक मिल सकता है.

फ्लोरल साड़ी से मिलेगा स्टाइलिश लुक (Floral Saree)

Floral print. Image: ai generated image

अगर आप गर्मी में फैशन को देखते हैं तो फ्लोरल प्रिंटस सबसे आम है. फ्लोरल प्रिंटस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते और गर्मी में आप फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहन सकते हैं. इसे आप लूज बन के साथ पहन सकते हैं. 

शिफॉन की साड़ी है बेस्ट ऑप्शन (Chiffon Saree)

Chiffon saree. Image: ai generated image

डेट नाइट पर जाना हो या फिर डिनर पार्टी में तो आप शिफॉन की साड़ी पहन सकते हैं. ये साड़ी लाइट वेट है और आप आसानी से कैरी कर सकती हैं. 

पेस्टल कलर साड़ी से पाएं यूनिक लुक (Pastel Colour Saree)

Pastel colour saree. Image: ai generated image

गर्मी में आप लाइट कलर की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में जगह जरूर दें. पेस्टल आजकल ट्रेंड में भी है और ये इस मौसम के लिए परफेक्ट चॉइस भी है. 

कॉटन या खादी की साड़ी (Cotton Saree)

Cotton saree. Image: ai generated image

कॉटन की साड़ी सबसे बेहतरीन ऑप्शन है इस गर्मी के सीजन में. कॉटन फैब्रिक स्किन के लिए भी अच्छा है. आप अगर काम के लिए कहीं जा रही हैं तो कॉटन या खादी की साड़ी एक अच्छा विकल्प है.

Khadi saree. Image: ai generated image

प्रिंटस के साथ मिलेगा शानदार लुक (Printed Saree)

Printed saree. Image: ai generated image

अगर आप कुछ अलग गेट उप करना चाहते हैं तो आप प्रिंटेड साड़ी को ट्राई करें. ये आप पर शानदार दिखेगा. ब्लॉक प्रिंटेड साड़ी.

यह भी पढ़ें- Fashion Tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर

यह भी पढ़ें- Weight Loss Tips for Bride: शादी की डेट है पास और बढ़े वजन से हैं परेशान, इन तरीकों से महीने भर में मिलेगा रिजल्ट  

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड