Haldi Outfit Ideas: दुल्हन से लेकर ब्राइड्समेड तक, जानें सबसे स्टाइलिश और ग्लोइंग हल्दी आउटफिट आइडियाज

Haldi Outfit Ideas: अगर आप भी सोच रही हैं कि अपने हल्दी फंक्शन के लिए क्या पहनें जो सबका ध्यान खींच ले, तो ये आउटफिट आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं. चलिए जानते हैं ऐसे लेटेस्ट और स्टाइलिश हल्दी लुक्स जो आपके पूरे फंक्शन को बना देंगे इंस्टा-परफेक्ट.

By Shubhra Laxmi | November 8, 2025 10:50 AM

Haldi Outfit Ideas: शादी का हर फंक्शन अपनी अलग रौनक रखता है, लेकिन हल्दी सेरेमनी की बात ही कुछ और होती है. इस दिन का हर कोना चमक उठता है पीले रंग की खुशबू और हंसी से. चाहे आप दुल्हन हों या ब्राइड्समेड, हर कोई चाहता है कि हल्दी फंक्शन में उनका लुक सबसे हटकर और ट्रेंडिंग दिखे. अगर आप भी सोच रही हैं कि अपने हल्दी फंक्शन के लिए क्या पहनें जो सबका ध्यान खींच ले, तो ये आउटफिट आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं. चलिए जानते हैं ऐसे लेटेस्ट और स्टाइलिश हल्दी लुक्स जो आपके पूरे फंक्शन को बना देंगे इंस्टा-परफेक्ट.

Yellow floral lehenga for haldi
Pastel color lehenga for haldi

हल्दी फंक्शन में फ्लोरल आउटफिट क्यों पहनें?

फ्लोरल आउटफिट्स हल्दी फंक्शन के लिए सबसे फ्रेश और खुशमिजाज लुक देते हैं. पीले या पेस्टल रंगों के फ्लोरल लहंगे और शरारे फोटो में बहुत खूबसूरत लगते हैं. इनसे आपका लुक नेचुरल और ब्राइट दिखता है. फ्लावर ज्वेलरी और हल्का मेकअप इस लुक को पूरा कर देता है.

Trending haldi outfit ideas for women
Stylish haldi outfit ideas

क्या को-ऑर्ड सेट हल्दी फंक्शन के लिए अच्छे रहेंगे?

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं तो को-ऑर्ड सेट परफेक्ट ऑप्शन हैं. ये हल्के होते हैं, जिससे पूरे दिन आराम बना रहता है. येलो या मस्टर्ड शेड चुनें, जो फंक्शन की वाइब से मैच करें. खुले बाल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक और भी ट्रेंडी दिखेगा.

Haldi outfit ideas 2025
Bridal haldi outfit inspiration

ड्रेप साड़ी का लुक हल्दी फंक्शन में कैसा लगता है?

ड्रेप साड़ी पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत स्टाइलिश लगती है. अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं, तो बेल्टेड या प्री-ड्रेप साड़ी पहनें. यह पहनने में आसान और ग्लोइंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट है. हाइलाइटेड मेकअप और फंकी झुमके इस लुक को और निखार देंगे.

Trendy haldi accessories
Trendy haldi accessories

हल्दी फंक्शन लुक में कौन सी एक्सेसरीज सबसे अच्छी लगती हैं?

हल्दी के दिन एक्सेसरीज आपके लुक को पूरा करती हैं. फूलों की ज्वेलरी, पीले-ऑरेंज गजरे और कलरफुल चूड़ियां हमेशा खूबसूरत दिखती हैं. माथापट्टी या पायल से आप एक पारंपरिक टच दे सकती हैं. ये छोटे टच आपके पूरे लुक को फोटोजेनिक और यादगार बना देंगे.

ये भी पढ़ें: Bollywood Saree Designs: इस वेडिंग सीजन अपने वार्डरोब में शामिल करें बॉलीवुड हसीनाओं के सबसे स्टाइलिश और रॉयल साड़ी लुक्स

ये भी पढ़ें: Woolen Kurti Designs for Winter: सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश, ट्राई करें वूलेन कुर्ती के ये लेटेस्ट डिजाइंस जो देंगे रॉयल लुक

ये भी पढ़ें: Ananya Pandey Lehenga Looks: इस शादी सीजन ट्राई करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे, जो देंगे रॉयल और ग्लैमरस लुक

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.