Spicy Chilli Potato Balls: शाम की चाय के साथ चाहिए कुछ हटके? स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स हैं बच्चों और बड़ों की पहली पसंद
Spicy Chilli Potato Balls: अगर आप अपनी शाम की चाय को दोगुना मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको एक बार जरूर स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स की इस रेसिपी को ट्राय करना चाहिए. आप इसे सिर्फ चाय के साथ नहीं बल्कि बच्चों को टिफिन में देकर स्कूल भेजने के लिए भी तैयार कर सकते हैं.
Spicy Chilli Potato Balls: अगर आप हर दिन शाम के नाश्ते में एक ही तरह के बिस्कुट और नमकीन खाकर ऊब चुके हैं तो स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसे आपको जरूर ट्राय करना चाहिए. खाने में ये काफी ज्यादा तीखे, चटपटे और क्रिस्पी होते हैं जिस वजह से सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी इसका स्वाद पसंद आता है. इस स्नैक की सबसे खास बात होती है कि दिखने में ये बाहर से गोल्डन और क्रिस्पी होते हैं लेकिन अंदर से इनमें मसालों और आलू की जबरदस्त फिलिंग होती है. जब आप इसकी पहली बाईट लेते हैं तो आपको स्वाद का एक ऐसा धमाका महसूस होता है जिसे आप चाहकर भी रोक नहीं सकते हैं. इस डिश की बनाना काफी ज्यादा आसान होता है जिस वजह से आप इसे बच्चों की टिफिन, हाउस पार्टी और अचानक घर पर आए मेहमानों के लिए बिना किसो परेशानी के तैयार कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो इसे शाम की चाय के साथ बनाकर अपनी शाम को दोगुना मजेदार और यादगार बना सकते हैं.
स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- उबले हुए आलू – 4 मीडियम साइज के
- कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
- ब्रेड क्रम्ब्स – आधा कप
- हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
- लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
- चिली फ्लेक्स – 1 टीस्पून
- काली मिर्च पाउडर – आधी टीस्पून
- गरम मसाला – आधा टीस्पून
- नमक – स्वादानुसार
- हरा धनिया – 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
- मैदा – 2 टेबलस्पून
- पानी – जरूरत के अनुसार
- तेल – तलने के लिए
स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स बनाने की रेसिपी
- स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए आलुओं को अच्छे से मैश कर लें ताकि कोई गाठ न रहे. इसके बाद इसमें हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च, गरम मसाला, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इस मिश्रण में 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर डालें, जिससे बॉल्स अच्छे से बंध जाएं.
- इसके बाद तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बना लें और एक प्लेट में रख दें और फिर एक कटोरे में मैदा और थोड़ा-सा पानी डालकर पतला घोल तैयार करें और दूसरी प्लेट में ब्रेड क्रम्ब्स रखें.
- अब हर पोटैटो बॉल को पहले मैदा के घोल में डुबोएं, फिर ब्रेड क्रम्ब्स में अच्छी तरह लपेट लें. ऐसा करने से बॉल्स बाहर से ज्यादा क्रिस्पी बनेंगे.
- इसके बाद कढ़ाही में तेल गरम करें और जब तेल मीडियम आंच पर अच्छी तरह गर्म हो जाए तो उसमें तैयार बॉल्स डालें. इन्हें धीमी से मीडियम आंच पर गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तल लें. तलने के बाद बॉल्स को टिशू पेपर पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा तेल उनमें से निकल जाए.
- गर्मागर्म स्पाइसी चिली पोटैटो बॉल्स को हरी चटनी, टोमैटो सॉस या चिली सॉस के साथ परोसें. आप अगर चाहें तो ऊपर से थोड़ा चाट मसाला या चिली फ्लेक्स भी छिड़क सकते हैं.
