Gulab Jamun Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी सॉफ्ट और टेस्टी गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: आज हम आपको सबकी फेवरेट गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे आप घर पर बहुत आसान तरीके से तैयार कर सकते हैं.

Gulab Jamun Recipe: कोई त्योहार हो या सामान्य दिन मिठाई की डिमांड तो हर वक्त रहती है. अगर बात करें गुलाब जामुन की तो यह हर किसी की पसंद होती है. चलिए आज हम आपको गुलाब जामुन बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं. इस रेसिपी को नोट करके आप घर पर ही बड़ी आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं. इससे अगर कभी घर पर मेहमान भी आ जाएं तो आप फटाफट इसे बनाकर उन्हें सर्व कर सकते हैं.

गुलाब जामुन बनाने की सामग्री

  • 100 ग्राम – खोया
  • 1 टेबल स्पून – मैदा या सूजी
  • 1/4 टी स्पून – बेकिंग सोडा
  • 2 कप – चीनी
  • 2 कप – पानी
  • 2 टेबल स्पून – मिल्क
  • 4 – हरी इलायची
  • घी
  • ब्रेड क्यूब्स

गुलाब जामुन बनाने की वि​धि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में खोए को अच्छे से मैश कर लें.
  • इसके बाद इसमें मैदा और बेकिंग सोडा मिला लें और इसे नरम ही रखें.
  • इसके बाद आप इस मिश्रण से छोटी बॉल्स बना लें.
  • अब आप एक कड़ाही में घी डालें
  • इसके बाद आप आंच कम करें और इसमें ब्रेड क्यूब डालकर लाइट ब्राउन होने दें.
  • अब आप ब्रेड को बाहर निकाल लें और इसमें जामुन डालें.
  • ध्यान रहे कि एक जामुन दूसरे के साथ टच न हो.
  • अब आप आंच कम करके जामुन को ब्राउन होने तक फ्राई कर लें.
  • इसी तरह आप सारे जामुन को फ्राई कर लें.
  • अब आप चाशनी बनाने के लिए पानी में चीनी मिलाकर धीमी आंच पर पकने दें.
  • चीनी घुलने तक इसे लगातार चलाते रहें.
  • इसे आप थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • अब चाशनी को ठंडा होने दें और उसके बाद छलनी या कपड़े से छान लें.
  • इसके बाद आप इसे इलायची डालकर फिर से उबालें.
  • अब आप इसमें गुलाब जामुन डालें और आंच बंद कर दें.
  • आधे घंटे बाद आप इसे सर्व कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: kaju Jalebi Recipe: नहीं खाई होगी ऐसी शाही काजू जलेबी, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >