दो जहरीले सांपों में खौफनाक लड़ाई, एक-दूसरे पर किए कई हमले, यहां देखिए सोशल मीडिया पर VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षण (Australian Wildlife Conservancy) का है. दो सांपों के बीच खौफनाक लड़ाई मरे डार्लिंग बेसिन के स्कोटिया वन्यजीव अभ्यारण्य में हुई. मुल्गा प्रजाति के सांप आपस में लड़ते हुए कैमरे में कैद हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 6:40 PM

Snake Fight Video: आपने भी दो सांपों को एकसाथ देखा होगा. ऐसा अक्सर मानसून के मौसम में होता है. कई बार दो जहरीले सांपों के बीच लड़ाई भी होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी डरावना है. इसमें दो सांप खतरनाक तरीके से लड़ रहे हैं. उनकी लड़ाई से यूजर्स हैरान हैं.

Also Read: जब 5 सेकेंड में गायब हो जाएगी Cold Drink की बोतल, आप भी दोस्तों के बीच आजमा सकते हैं ऐसी Trick
खौफनाक लड़ाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षण (Australian Wildlife Conservancy) का है. दो सांपों में खौफनाक लड़ाई मरे डार्लिंग बेसिन के स्कोटिया वन्यजीव अभ्यारण्य में हुई. मुल्गा प्रजाति के सांप आपस में लड़ते हुए कैमरे में कैद हुए. यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा मिलने वाली सांप की प्रजाति है.


Also Read: बुरे सपनों से छुटकारा, आप भी होंगे सपनों के कंटेंट के मालिक, MIT की Dorimo Device करेगा मदद
वसंत के मौसम की शुरुआत में लड़ाई

विशेषज्ञों के मुताबिक नर सांप एक-दूसरे से अधिकार के लिए लड़ते हैं. वसंत के मौसम की शुरुआत में अक्सर ऐसी लड़ाईयां दिखती हैं. मुल्गा प्रजाति के सांप बड़ी संख्या में मुकाबला करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को करीब दो लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी हैं.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version