Bride Mother Mehndi Design: शादी के हर रस्म-रिवाज़ में मेहंदी का खास महत्व होता है, और जब बात दुल्हन की माँ की हो, तो यह पल और भी भावनात्मक व यादगार बन जाता है. मेहंदी लगवाते समय माँ के चेहरे पर खुशी, गर्व और भावनाओं का अनोखा संगम दिखाई देता है. यह सिर्फ एक सजावटी रस्म नहीं होती, बल्कि माँ-बेटी के रिश्ते की गहराई और प्यार को दर्शाने वाला खास पल होता है. दुल्हन की माँ के हाथों पर लगाई गई सादी लेकिन खूबसूरत मेहंदी उनकी गरिमा और सौम्यता को दर्शाती है. हल्के डिज़ाइन, पारंपरिक माहौल और अपनों की मौजूदगी इस पल को और भी खास बना देती है. यह दृश्य शादी की रस्मों में एक भावुक और यादगार अध्याय जोड़ देता है.
फ्लोरल बेल डिज़ाइन
हाथ की एक साइड पर फूलों की बेल और उंगलियों तक हल्का पैटर्न होता है. सिंपल, क्लासी और उम्र के अनुसार परफेक्ट होता है.
अरेबिक स्टाइल मेहंदी
अरेबिक मेहंदी डिजाइन खाली जगह के साथ मोटे डिज़ाइन में कम मेहनत में लग जाती है. ये ज़्यादा खूबसूरती और घर के फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस है.
मंडला डिज़ाइन (हथेली के बीच)
हाथों में गोल आकार का सिंपल मंडला चारों ओर हल्की पत्तियाँ ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक देती है. ये हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है.
बेल + जाल डिज़ाइन
ये डिजाइन कलाई से उंगलियों तक हल्की बेल बीच-बीच में जाली पैटर्न कि तरह बनती है. ये ज्यादा भरा हुआ नहीं लगता लेकिन ये लगने के बाद हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है.
फिंगर फोकस मेहंदी
सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन होता है, इस डिजाइन में हथेली खाली रहती है लेकिन ये लगने के बाद सादी लेकिन रॉयल लुक देती है.
यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: New Year Mehndi Design 2026:न्यू ईयर पार्टी के लिए आसान और खूबसूरत अरबी मेहंदी डिजाइन
