profilePicture

Side Effects of Using Mobile in Bed: खतरें से खाली नहीं लेटकर मोबाइल चलाने की आदत

क्या आप भी लेटकर मोबाइल चलाते हैं? सावधान! यह आदत आपकी सेहत को धीमे जहर की तरह नुकसान पहुंचा रही है.

By Pratishtha Pawar | June 28, 2025 10:00 AM
an image

Side Effects of Using Mobile in Bed: आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे सोशल मीडिया चलाना हो, वेब सीरीज देखनी हो या किसी से बातचीत करनी हो, हम घंटों तक मोबाइल में खोए रहते हैं. कई लोग तो रात को सोते समय भी लेटकर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. शुरुआत में यह आदत छोटी सी लगती है लेकिन धीरे-धीरे यह आपकी सेहत पर बुरा असर डालने लगती है.

आइए जानते हैं लेटकर मोबाइल चलाने के नुकसान और क्यों आपको इस आदत को तुरंत छोड़ देना चाहिए.

Side Effects of Using Mobile in Bed: लेटकर मोबाइल चलाने के नुकसान

आंखों पर पड़ता है बुरा असर

लेटकर मोबाइल चलाने पर स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट सीधा आंखों पर असर डालती है. इससे आंखों में जलन, सूखापन और धुंधलापन हो सकता है. लंबे समय तक ऐसा करने से दृष्टि कमजोर होने की आशंका बढ़ जाती है.

रीढ़ की हड्डी पर दबाव है जोखिम भरा

जब आप लेटकर मोबाइल चलाते हैं तो आपकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गलत तरीके से दबाव पड़ता है. इससे गर्दन में अकड़न, पीठ दर्द और स्पाइन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक यह आदत स्लिप डिस्क जैसी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है.

नींद पर पड़ता है बुरा असर

लेटकर मोबाइल चलाने की आदत से नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है. मोबाइल से निकलने वाली रोशनी मस्तिष्क को अलर्ट मोड में रखती है, जिससे नींद देर से आती है और बार-बार टूटती रहती है. यह समस्या धीरे-धीरे अनिद्रा का रूप ले सकती है.

मानसिक तनाव और चिंता की समस्या से जूझ सकते है आप

रात को देर तक लेटकर मोबाइल चलाने से दिमाग को आराम नहीं मिल पाता. लगातार सोशल मीडिया या अन्य चीजों को स्क्रॉल करते रहने से मानसिक तनाव और चिंता बढ़ने लगती है. इससे मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है.

मोटापा और अन्य शारीरिक समस्याएं

लेटकर मोबाइल चलाने से आपकी शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है. यह आदत धीरे-धीरे मोटापे की वजह बन सकती है. साथ ही इससे पाचन क्रिया भी धीमी हो जाती है और पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

खुद को इस आदत से कैसे बचाएं?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी सेहत अच्छी रहे तो आज ही लेटकर मोबाइल चलाने की आदत को अलविदा कहें. याद रखें, आपकी छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी बीमारियों की वजह बन सकती हैं.

Also Read: Earphones side effects while sleeping: क्या आप भी करते हैं ईयरफोन लगाकर सोने की गलती? इससे हो सकते हैं कई नुकसान!

Also Read: Bluetooth Earphone Precautions: कानों में ब्लूटूथ इयरफोन लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

Soya Oats Tikki Recipe: सुबह का पावरफुल और एनर्जेटिक स्टार्ट, 10 मिनट में बनाएं टेस्टी एंड ऑयल-फ्री सोया ओट्स टिक्की

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version