Shocking Snake Facts: सांप से जुड़े 7 चौंकाने वाले फैक्ट्स,जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे
Shocking Snake Facts: सांपों के 7 ऐसे चौंकाने वाले रहस्य जानें जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. अगर आपकाे भी जानना है यह फैक्टस तो अभी करें क्लिक .
Shocking Snake Facts: सांप का नाम सुनते ही हर किसी के दिल और दिमाग में डर भर जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि सांपों की दुनिया जितनी रहस्यमयी है उतनी ही चौकाने वाली भी है. करीब 13 करोड़ सालों से ये रहस्यमयी जीव दुनिया के हर कोने में फैले हुए हैं. कई सांप ऐसे हैं जो उड़ सकते है या कि कुछ सांप पानी के भीतर अपनी त्वचा से भी सांस ले सकते हैं.तो चलिये आज हम आपको सांप से जुड़े 7 ऐसे चौंकाने वाले फैक्ट्स बताएंगे जिन्हें शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होंगे.
फैक्ट 1: उड़ने वाले सांप
दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाने वाली क्राइसोपेलिया प्रजाति के सांप ‘फ्लाइंग स्नेक्स’ कहलाते हैं. ये सांप वास्तव में उड़ते नहीं बल्कि ग्लाइड करते हैं. पेड़ की ऊंचाई से छलांग लगाकर ये अपना शरीर चपटा करके ‘S’ आकार में फैलाते हैं और अपनी पसलियों को बाहर की तरफ फैलाकर हवा में तैरते हैं.ये लगभग 100 मीटर तक की दूरी ग्लाइड कर सकते हैं.
फैक्ट 2: घोंसला बनाने वाला एकमात्र सांप
दुनिया में केवल किंग कोबरा ही ऐसा सांप है जो अपने अंडों के लिए घोंसला बनाता है.मादा किंग कोबरा पत्तियां और टहनियां इकट्ठा करके एक ऊंचा टीला बनाती है जिसमें वह अपने अंडे देती है. वह तब तक घोंसले की रखवाली करती है जब तक उसके बच्चे बाहर नहीं आ जाते.
फैक्ट 3: बिना नर के बच्चे पैदा करना
कुछ मादा सांप ऐसी है जो नर के संपर्क में आए बिना भी बच्चे पैदा कर सकती हैं. इस प्रक्रिया को पार्थेनोजेनेसिस कहा जाता है.इसमें मादा के अंडे बिना निषेचन के भ्रूण में विकसित हो जाते हैं. यह उनके लिए एक ‘इमरजेंसी बैकअप’ की तरह काम करता है.
फैक्ट 4: आंखें बंद न करना
सांप कभी भी पलकें नहीं झपकाते और अपनी आंखें बंद करके सो नहीं सकते.सांपों की आंख पर स्पेक्टेकल नामक पारदर्शी सुरक्षात्मक परत होती है जो उनकी आंख को धूल और चोट से बचाती है. इस वजह से सांप सोते समय भी अपनी आंखें खुली रखते हैं जिससे ये हमेशा रहस्यमयी नजर आते हैं.
फैक्ट 5: सांप कैसे अपने शिकार को सूंघ कर पहचानते हैं
सांप के पास जेकबसन ऑर्गन नामक इंद्रिय अंग होता है जो उन्हें अपने शिकार की गंध पहचानने में मदद करता है. यह अंग उनकी जीभ के साथ मिलकर काम करता है और उन्हें दूरी और दिशा का भी अंदाजा देता है. यही कारण है कि सांप अक्सर अंधेरे में भी अपने लक्ष्य को पकड़ लेते हैं.
फैक्ट 6 : मरा हुआ सांप भी काट सकता है
एक जहरीले सांप का सिर कटने के कुछ घंटों बाद भी वह काट सकता है.सांप के सिर में मौजूद तंत्रिकाएं कटने के बाद भी कुछ समय तक सक्रिय रहती हैं. यदि कोई गलती से इसे छूता है या उत्तेजित करता है तो सिर के नुकीले दांत जहर छोड़ सकते हैं.
फैक्ट 7 : गर्मी को ‘देख’ लेना
कुछ सांप जैसे पिट वाइपर अंधेरे में भी अपने शिकार की गर्मी को देख सकते हैं.इन सांपों के चेहरे पर आंख और नथुने के बीच पिट ऑर्गन होता है. जिसके वजह से यह अपने शिकार को पकड़ने में माहिर होते हैं.
Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
