Sanskrit Baby Names: अपने नन्हे मेहमान के लिए चुनें यूनिक और लेटेस्ट नाम

Sanskrit Baby Names : अगर आप भी अपने बच्चे के लिये संस्कृत से जुड़े बेस्ट नाम की तलाश में हैं तो हम लाये हैं संस्कृत के नामों का खजाना.

By Shinki Singh | September 20, 2025 3:45 PM

Sanskrit Baby Names: हर पैरेंट्स अपने बच्चे का खास और यूनिक नाम रखना चाहती है.ऐसे में हम आपके लिये कुछ ऐसे ही संस्कृत के नामों की लिस्ट लायें हैं जो ट्रेडिंग होने के साथ ही यूनिक भी है.नाम सिर्फ एक पहचान नहीं बल्कि बच्चे के व्यक्तित्व की पहली झलक होती है.तो चलिये आज हम अपनी लिस्ट से आपके घर आने वाले नन्हे मेहमान के लिये लेकर आये हैं लेटेस्ट और यूनिक संस्कृत बेबी नेम्स.

लड़कों के नाम

  • आरव – शांति और सुकून देने वाला
  • अद्वैत – अद्वितीय, एकमात्र
  • ईशान – भगवान शिव का नाम, सूर्य की ओर वाला
  • विहान – सुबह, नया आरंभ
  • अथर्व – प्राचीन वेदों से प्रेरित
  • रुद्र – भगवान शिव का दूसरा नाम
  • आर्यन – महान, श्रेष्ठ
  • दिवित – अमर, अनंत
  • किआन – निष्ठावान, सम्मानित
  • समर्थ – शक्तिशाली, सक्षम

लड़कियों के नाम

  • अनया – ईश्वर की देन, मार्गदर्शक
  • ईरा – पृथ्वी, देवी लक्ष्मी का नाम
  • मायरा – अद्भुत, प्रिय
  • सान्वी – देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम
  • वन्या – प्राकृतिक, दिव्य
  • धृति – धैर्य और साहस
  • आरोही – संगीत की सुर लय
  • प्रीषा – भगवान की कृपा
  • रिधिमा – प्रेम और समृद्धि से भरी
  • कैरा – शांत और अनोखी

Also Read : Sanskrit Baby Names:अपने बच्चे के लिए चुनें संस्कृत के सबसे प्यारे और अर्थपूर्ण नाम

Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम

Also Read : Latest Indian Baby Names:ट्रेंडिंग और मॉडर्न नाम जो हर पेरेंट को आएंगे पसंद