Sama Upma Recipe: हेल्दी डाइट के लिए बेस्ट ग्लूटेन फ्री डिश समा उपमा – व्रत में भी खा सकते है इसे

Sama Upma Recipe: व्रत में बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर सामा उपमा - हल्का, एनर्जेटिक और झटपट तैयार होने वाली डिश.

By Pratishtha Pawar | August 28, 2025 10:40 AM

Sama Upma Recipe: त्योहारों और व्रत के दिनों में अकसर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि क्या खाएं जिससे पेट भरे और एनर्जी भी मिले और जो हेवी भी ना लगें. ऐसे समय में समा (सामक) से बनी डिशेज सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. समा को व्रत का चावल भी कहा जाता है और इससे बनी उपमा न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. ये एक हेल्दी ग्लूटेन फ्री ऑप्शन है.

Sama Upma Recipe: समा उपमा की आसान रेसिपी और इसके फायदे

Sama upma recipe in hindi

समा उपमा बनाने की सामग्री

  • सामा के चावल – 1 कप
  • मूंगफली – 2 बड़े चम्मच (भुनी हुई)
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • करी पत्ते – 7 से 8
  • आलू – 1 छोटा (कटा हुआ)
  • घी/तेल – 2 बड़े चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • पानी – 2 कप
  • हरा धनिया – सजावट के लिए

Healthy Breakfast Recipe: समा उपमा बनाने की रेसपी

Healthy breakfast recipe of sama upma
  1. सबसे पहले सामा के चावल को धोकर 10 मिनट के लिए भिगो दें.
  2. एक कड़ाही में घी गरम करें और उसमें करी पत्ते, हरी मिर्च और अदरक डालकर भूनें.
  3. अब इसमें कटे आलू डालकर हल्का पकाएं.
  4. मूंगफली डालकर अच्छे से मिलाएं.
  5. भीगे हुए सामा के चावल डालें और हल्का सा भून लें.
  6. अब इसमें पानी और सेंधा नमक डालें और ढककर 8–10 मिनट पकने दें.
  7. जब सामा का पानी सूख जाए और दाने फूल जाएं तो गैस बंद कर दें.
  8. नींबू का रस डालकर हरे धनिये से गार्निश करें.

Benefits of Eating Sama Rice: समा उपमा खाने के फायदे

  • व्रत में एनर्जी: यह पेट को हल्का रखता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता.
  • ग्लूटेन-फ्री अनाज: सामा ग्लूटेन-फ्री होता है, जिससे यह डाइजेशन के लिए बेहतर है.
  • हाई फाइबर और प्रोटीन: इसमें फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अच्छी होती है जो हेल्दी डाइट के लिए जरूरी है.
  • वजन घटाने में मददगार: इसमें कैलोरी कम होती है और यह वजन कम करने वालों के लिए अच्छा विकल्प है.
  • हार्ट हेल्थ: सामा का सेवन ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है.

त्योहार हो या व्रत, सामा उपमा एक हेल्दी और झटपट बनने वाली डिश है. इसे आप नाश्ते या हल्के खाने के रूप में आसानी से बना सकते हैं और परिवार के साथ स्वाद का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: 5 Flours That Can Be Eat During Fasting: व्रत में खा सकते हैं ये 5 तरह के आटे, जानें फायदे और रेसिपी