सिर्फ सेहत नहीं, ग्लोइंग स्किन का भी राज है साबुदाना, तरीका जान लिये तो भूल जाएंगे मेकअप!

Sabudana Beauty Tips: सिर्फ खाने के लिए नहीं, साबुदाना आपकी त्वचा को भी ग्लोइंग बना सकता है. जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल फेसपैक, स्क्रब और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट में, जिससे मेकअप की जरूरत ही न पड़े.

By Sameer Oraon | August 7, 2025 9:43 PM

Sabudana Beauty Tips: साबुदाना को अक्सर लोग हेल्दी डाइट समझकर नाश्ता या स्नैक्स के रूप में खाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि ये हेल्दी सुपरफूड न केवल आपकी हेल्थ के लिए बेहतर है बल्कि आपके चेहरे को भी निखार सकता है तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद नहीं…लेकिन यह सच है. अगर आपने इसे यूज करने की पूरी विधि जान ली तो यकीन मानिये आपको किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल साबुदाना में मौजूद विटामिंस और मिनरल्स त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ, ग्लो बढ़ाने और टैनिंग हटाने में भी मदद करता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि इसका उपयोग कैसे किया जाए. इस लेख में हम आपको इस्तेमाल करने के सही तरीके बताएंगे.

टैनिंग हटाने के लिए बेस्ट है साबुदाना फेसपैक

एक चम्मच उबला हुआ साबुदाना लें, उसमें एक चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे टैनिंग दूर होती है और स्किन फ्रेश दिखाई पड़ती है.

Also Read: Morning Exercise Benefits: सिर्फ 15 मिनट की मॉर्निंग एक्सरसाइज से पाएं दिनभर की एनर्जी

डेड स्किन हटाने के लिए भी है फायदेमंद

साबुदाना को रातभर भिगोकर सुबह में उसे पीस लें. इसमें थोड़ा सा शहद और गुलाबजल मिलाकर स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें. यह स्क्रब डेड स्किन हटाता है और पोर्स को क्लीन करता है.

ऑयली स्किन के लिए

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो साबुदाना पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर फेसपैक लगाएं. यह स्किन को मैट फिनिश देता है और ऑयल को कंट्रोल करता है.

एंटी-एजिंग में सहायक

साबुदाना में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है. नियमित रूप से साबुदाना युक्त फेसपैक लगाने से त्वचा पर झुर्रियां कम दिखती हैं.

इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

साबुदाना का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि वह अच्छी तरह से उबला या भीगा हुआ हो. कच्चे साबुदाना से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं. इसके अलावा सप्ताह में 2 बार से अधिक प्रयोग न करें.

Also Read: Hair Fall Reason: तेजी से और गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल? शैंपू नहीं, ये 6 गलतियां बन रही हैं असली वजह