Republic Day Rangoli: गणतंत्र दिवस का दिन आते ही घर और ऑफिस में देशभक्ति का माहौल अपने आप बनने लगता है. इस खास मौके पर अगर तिरंगे रंगों से बनी रंगोली सजा दी जाए, तो पूरा माहौल और भी सुंदर लगने लगता है. रंगोली न सिर्फ सजावट का हिस्सा होती है, बल्कि यह देश के प्रति प्यार भी दिखाती है. ऐसे में अगर आप इस गणतंत्र दिवस कुछ अलग और खास करना चाहते हैं, तो इन यूनिक और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स को जरूर देखें.
तिरंगा चक्र रंगोली: Tiranga Chakra Rangoli
तिरंगा चक्र रंगोली देखने में बहुत सुंदर लगती है, लेकिन इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता. केसरिया, सफेद और हरे रंग के साथ बीच में नीला अशोक चक्र रंगोली को पूरा रूप देता है. यह डिजाइन घर के बाहर या ऑफिस के गेट पर बनाने के लिए अच्छी मानी जाती है. इसे देखकर आने वाला हर व्यक्ति एक बार जरूर रुकता है.
हैप्पी रिपब्लिक डे रंगोली: Happy Republic Day Rangoli
अगर आप साफ और आसानी से समझ आने वाली रंगोली बनाना चाहते हैं, तो “Happy Republic Day” लिखी रंगोली अच्छा ऑप्शन है. तिरंगे रंगों से अक्षर बनाकर आसपास हल्की सजावट करने से रंगोली बहुत अच्छी लगती है. यह डिजाइन बच्चों और स्कूल के लिए भी आसान रहती है. कम समय में बनने वाली यह रंगोली सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है.
तिरंगा फूल रंगोली: Tiranga Flower Rangoli
खूबसूरत फूलों की डिजाइन की बनी तिरंगा रंगोली देखने में बहुत फ्रेश और सुंदर लगती है. यह रंगोली पूजा की जगह या ऑफिस के सामने बहुत अच्छी लगती है. इसमें रंगों के साथ फूलों की खुशबू भी माहौल को खास बना देती है.
असली फूलों की रंगोली: Republic Day Flower Rangoli
अगर आप रंगों की जगह कुछ अलग करना चाहते हैं, तो पूरी तरह असली फूलों से बनी रंगोली बना सकते हैं. इसमें तिरंगे रंगों वाले फूलों को गोल या सीधी डिजाइन में सजाया जाता है. यह रंगोली देखने में बहुत हल्की और साफ लगती है. बड़े कार्यक्रमों और ऑफिस की सजावट के लिए यह डिजाइन काफी पसंद की जाती है.
मोर रंगोली | Peacock Rangoli for Republic Day
मोर के रूप की रंगोली में तिरंगे रंग जोड़ देने से डिजाइन और भी खास बन जाती है. मोर हमारी संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए यह रंगोली अच्छा संदेश देती है. इसे बनाते समय पंखों में केसरिया, सफेद और हरे रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिजाइन बनाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन देखने में बहुत सुंदर लगती है.
चिड़िया रंगोली | Republic Day Bird Rangoli
चिड़िया वाली रंगोली आजादी और खुले आसमान का एहसास देती है. तिरंगे रंगों से बनी चिड़िया की डिजाइन बहुत प्यारी लगती है. यह रंगोली घर के आंगन या बच्चों के स्कूल के लिए अच्छी रहती है. इसे देखकर अच्छा और खुश करने वाला माहौल बनता है.
