Republic Day Special Evening Snacks Ideas: 26 जनवरी की शाम को घर पर बनाएं 5 लाजवाब स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों सभी को आएगा पसंद

Republic Day Special Snacks Ideas: रिपब्लिक डे की शाम को बनाएं और भी खास, इन 5 स्वाद और खुशबू से भरपूर टेस्टी स्नैक्स के साथ जो बच्चे और बड़ों सभी को बेहद पसंद आएंगे. आइए जानते हैं इन स्वादिष्ट स्नैक्स के बारे में.

Republic Day Special Evening Snacks Ideas: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस सिर्फ परेड देखने या स्टेटस लगाने का दिन नहीं है, बल्कि थोड़ा-सा देशभक्ति फील लेने और शाम को कुछ टेस्टी चट करने का भी परफेक्ट टाइम है. अगर आपको भी “आज शाम क्या बनाएं?” वाला सवाल परेशान करता है, तो टेंशन फ्री हो जाइए. क्योंकि गणतंत्र दिवस के लिए कुछ ऐसे स्नैक्स होते हैं जो बनाने में आसान, खाने में टेस्टी और देखने में भी एकदम वाइब वाले होते हैं. चाय के साथ दोस्तों के साथ बैठकर, फैमिली टाइम में या हल्के से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन के लिए ये ईवनिंग स्नैक्स आइडियाज एकदम परफेक्ट हैं. कम मेहनत, ज्यादा टेस्ट और थोड़ा सा देशभक्ति वाला फील यही है गणतंत्र दिवस स्पेशल स्नैक्स का असली मजा. 

ट्राईकलर बर्गर 

यह बर्गर देखने में जितना सुंदर होता है, खाने में उतना ही स्वादिष्ट. हरी चटनी, पनीर और आलू की लेयर्स से बना यह बर्गर रिपब्लिक डे थीम के लिए बेस्ट है. शाम की चाय के साथ यह हल्का और हेल्दी स्नैक बन जाता है.

ट्राईकलर बर्गर

वेज कटलेट

गरमागरम वेज कटलेट हर घर का फेवरेट स्नैक है. आलू, सब्जियां और हल्के मसालों से बना यह स्नैक बच्चों को भी बहुत पसंद आता है. हरी चटनी या सॉस के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

वेज कटलेट

सूजी का चीला

अगर कुछ हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो सूजी का चीला एक बढ़िया ऑप्शन है. यह जल्दी बनता है और पेट पर भारी भी नहीं होता. इसमें सब्ज़ियां मिलाकर इसे और पौष्टिक बनाया जा सकता है.

सूजी चीला

पनीर टिक्का

तवे पर बना पनीर टिक्का बिना ज्यादा तेल के तैयार हो जाता है. यह स्नैक दिखने में भी शानदार लगता है और स्वाद में भी कमाल का होता है. पार्टी या छोटे गेट-टुगेदर के लिए यह एक स्मार्ट चॉइस है.

पनीर टिक्का

मुरमुरा चाट

मुरमुरा चाट झटपट बनने वाला और हल्का स्नैक है. प्याज़, टमाटर, नींबू और चटनी के साथ यह शाम की भूख को तुरंत शांत कर देता है.

मुरमुरा चाट

यह भी पढ़ें: Tricolor Tiffin Ideas: रिपब्लिक डे पर बच्चों के टिफिन को देशभक्ति के रंगों से बनाएं खास, जानें 7 तिरंगा फूड आइडियाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >