Republic Day School Guide: 26 जनवरी का दिन बच्चों के लिए बहुत खास होता है. स्कूल में झंडा फहराना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा टिफिन का उत्साह बच्चों के चेहरे पर साफ दिखता है. लेकिन एक पेरेंट होने के नाते, आपकी जिम्मेदारी सिर्फ उन्हें तैयार करने तक सीमित नहीं है. ठंड के मौसम और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को देखते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं एक छोटी सी चेकलिस्ट, ताकि आपके बच्चे का गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन सुरक्षित और यादगार बने.
तिरंगा टिफिन और हेल्दी स्नैक्स
स्कूल में इस दिन तिरंगा थीम वाला खाना ले जाना एक रिवाज बन गया है. आप बच्चों को पालक की पूरी (हरा), सादा चावल या पनीर (सफेद) और गाजर का हलवा या पराठा (केसरिया) दे सकते हैं. ध्यान रखें कि खाना ऐसा हो जिसे बच्चा आसानी से खा सके.
थर्मल वियर और ठंड से बचाव
जनवरी की सुबह काफी ठंडी होती है. बच्चे को स्कूल यूनिफॉर्म के अंदर गर्म थर्मल वियर जरूर पहनाएं. अगर स्कूल की तरफ से अनुमति हो, तो तिरंगे के रंग का स्कार्फ या टोपी भी पहनाई जा सकती है ताकि उन्हें सर्दी न लगे.
सेफ्टी पिन और एक्स्ट्रा बैच
बच्चे की शर्ट पर झंडा लगाने के लिए सुरक्षित सेफ्टी पिन दें. साथ ही, बैग में एक एक्स्ट्रा तिरंगा बैच भी रख दें, ताकि अगर पहला खो जाए या खराब हो जाए, तो बच्चा उदास न हो.
पहचान पत्र और इमरजेंसी नंबर
स्कूल में कार्यक्रमों के दौरान काफी भीड़ होती है. कन्फर्म करें कि बच्चे ने अपना स्कूल आईडी कार्ड पहना हो. छोटे बच्चों की जेब में एक पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर जरूर रखें.
पानी की छोटी बोतल
परेड और प्रोग्राम के प्रैक्टिस के कारण बच्चे जल्दी थक जाते हैं. इसलिए उन्हें एक छोटी पानी की बोतल साथ दें. कोशिश करें कि पानी हल्का गुनगुना हो ताकि गले में जकड़न का खतरा न रहे.
स्पीच की लिखी हुई कॉपी
अगर बच्चा किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहा है, तो उसे एक छोटी पर्ची या नोट पर अपनी स्पीच लिखकर दें. इसे उसकी जेब में रखने से उसका डर कम होगा और जरूरत पड़ने पर वह उसे देख सकेगा.
ये भी पढ़ें: Tricolor Tiffin Ideas: रिपब्लिक डे पर बच्चों के टिफिन को देशभक्ति के रंगों से बनाएं खास, जानें 7 तिरंगा फूड आइडियाज
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
