Republic Day Nail Art Designs: इस गणतंत्र दिवस के मौके पर क्या आप अपने नाखूनों पर कुछ खास नेल आर्ट बनाने का प्लान कर रही हैं? तो इसके लिए आप अपने नेल आर्ट में तिरंगा की डिजाइन बनाकर अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. इस तरह के नेल डिजाइंस आपको खूब पसंद आएंगे. इससे आपका लुक और क्रिएटिव दिखेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेशल नेल आर्ट करवाने के लिए आपको तिरंगा के तीनों रंगों का इस्तेमाल करना होगा. तो चलिए देखते हैं यहां कुछ स्पेशल नेल आर्ट आइडियाज.
ट्राइकलर ग्लोरी नेल्स
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप केसरिया, सफेद और हरे रंगों से सजे इस नेल आर्ट को जरूर ट्राई करके देखें. इसकी खासियत है कि इस नेल आर्ट में तिरंगे और अशोक चक्र बहुत खूबसूरती से दिख रहे हैं. यह नेल आर्ट आपको गणतंत्र दिवस पर स्टाइल के साथ-साथ देशभक्ति वाली फील भी दे सकता है.
डॉट डिजाइन नेल आर्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने नेल पर डॉट डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं. यह नेल आर्ट आप पर अच्छा लगेगा. इसमें आपको तिरंगे का कलर लगाकर उसके ऊपर डॉट बनाना होगा. इसमें आप जेल नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Winter Special Nail Art: विंटर में नाखूनों को नया स्टाइल देंगे ये ट्रेंडी नेल आर्ट, जरूर करें ट्राई
सर्कल डिजाइन नेल आर्ट
अगर आपको अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाना है, तो सर्कल डिजाइन वाले नेल आर्ट को बना सकती हैं. इस तरह के नेल आर्ट से आपके हाथ खूबसूरत दिखेंगे. इस नेल आर्ट में व्हाइट कलर से सर्कल का डिजाइन बनाया जाता है. जबकि उंगली में एक चक्र क्रिएट किया जाता है. इस तरह की नेल आर्ट भी हाथों की शोभा बढ़ा देती है.
झंडे डिजाइन नेल आर्ट
अगर आपको ज्यादा क्रिएटिविटी पसंद नहीं है तो ऐसे में आप झंडे के डिजाइन को सिर्फ एक उंगली के नाखून पर क्रिएट कर सकती हैं. बाकी उंगलियों पर आप तीनों कलर को लगाएं. इस तरह आपको कुछ अलग ट्राई करने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Birthday Special Nail Art Designs: बर्थडे पर ट्राई करें ये नेल आर्ट, हाथों को मिलेगा सुंदर लुक
यह भी पढ़ें: Yellow Nail Art For Basant Panchami: बसंत पंचमी पर इन पीले नेल आर्ट से हाथों को दें एलिगेंट और रॉयल लुक
