Red Saree Design Ideas: शादी के बाद के फंक्शन में दिखें खूबसूरत, ट्राई करें ये स्टाइलिश रेड साड़ी डिजाइन

Red Saree Design Ideas: शादी के बाद पार्टी हो, कहीं बाहर जाना हो या पहली रसोई का फंक्शन नई नवेली दुल्हन अक्सर साड़ी को पहनना पसंद करती हैं. आप भी खास मौके पर इन लाल रंग की साड़ी डिजाइन को पहन सकती हैं.

By Sweta Vaidya | November 4, 2025 2:48 PM

Red Saree Design Ideas: शादी के बाद भी कई तरह के फंक्शन घर पर होते हैं और नई नवेली दुल्हन की ख्वाहिश रहती है कि शादी के बाद भी उसका लुक बेहद खास और सुंदर लगे. इसके लिए नई दुल्हन अक्सर लाल रंग की साड़ी को पहनना पसंद करती हैं. शादी के बाद की पार्टी हो या पहली रसोई का फंक्शन खास मौके पर हर दुल्हन अच्छे से तैयार होना चाहती है. अगर आपकी भी शादी जल्द होने वाली है और आप नई दुल्हन बनने वाली हैं तो शादी के बाद के फंक्शन के लिए आप इन रेड साड़ी डिजाइन आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं. 

वेलवेट साड़ी 

Velvet saree ( ai image)

आप खास मौके पर वेलवेट साड़ी को पहन सकती हैं. सर्दियों में आप इस साड़ी को जरूर ट्राई करें. आप गोल्डन बॉर्डर या एंब्रॉयडरी वाली साड़ी को चुन सकती हैं. गोल्ड ज्वेलरी या कुंदन सेट के साथ इस साड़ी को आप पहनें. 

लेस वर्क साड़ी 

Lace work saree ( ai image)

आप ज्यादा भारी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप लाल रंग की लेस वर्क साड़ी को पहन सकती हैं. ये साड़ी हल्की और सिंपल होती है. इसे पहनकर आप एलिगेंट लुक पा सकती है. इस साड़ी को सिंपल ज्वेलरी के साथ पहनें. 

मिरर वर्क वाली साड़ी 

Mirror work saree ( ai image)

मिरर वर्क वाली साड़ी एक खास चमक और रॉयल लुक देती है. अगर आप शादी के बाद के किसी फंक्शन या त्योहार के लिए तैयार हो रही हैं तो मिरर वर्क वाली लाल साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस साड़ी के साथ आप सुंदर ज्वेलरी पहनें और अपने लुक को पूरा करें.  

लाल और गोल्डन सिल्क की साड़ी 

Red golden silk saree ( ai image)

लाल और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी को भी आप पहन सकती हैं. आप इस लुक के साथ बालों में गजरे को लगाएं और इस साड़ी के साथ झुमके जरूर पहनें. 

यह भी पढ़ें- White Kurti Styling Tips: सफेद कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आजमाएं ये फैशनेबल टिप्स, लुक बनेगा ग्लैमरस

यह भी पढ़ें- First Anniversary Outfit Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर लुक को बनाएं खास, इन स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज को करें ट्राई