रांची में लंपी वायरस का कहर: इंसानों को कितना खतरा? जानें इसके लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

Lumpy Virus: रांची में मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जानें यह वायरस क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण और इलाज के साथ-साथ मवेशियों को संक्रमण से बचाने के क्या आसान उपाय है.

By Sameer Oraon | August 31, 2025 6:05 PM

Lumpy Virus: रांची के कुछ इलाकों में रविवार को लंपी वायरस के लक्षण पाये गये. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (आईएएचपी) की एक टीम नमूने एकत्र करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. हाल के दिनों में भी देश के कई हिस्सों में मवेशियों को प्रभावित करने वाला ‘लंपी स्किन डिजीज वायरस’ (Lumpy Skin Disease Virus – LSDV) तेजी से फैल रहा है. यह वायरस मुख्य रूप से गाय और भैंस जैसे पशुओं को संक्रमित करता है.

क्या है लंपी वायरस?

लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) एक संक्रामक बीमारी है, जो मवेशियों में फैलती है. यह कैप्रीपॉक्सवायरस (Capripoxvirus) के कारण होती है. यह बीमारी मच्छरों, मक्खियों, जूं और अन्य कीड़ों के काटने से फैल सकती है. इसके अलावा संक्रमित पशु के सीधे संपर्क में आने से भी यह फैलता है.

Also Read: Health Tips: हमेशा रहेंगी फिट और एक्टिव! 30 की उम्र के बाद महिलाएं जरूर करवाएं ये 5 हेल्थ चेकअप्स

क्या इंसानों में भी फैल सकता है?

लंपी वायरस से मुख्य मवेशी प्रभावित होते हैं. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या यह इंसानों में फैल सकता है. तो इसका जवाब है नहीं. दरअसल अब तक के शोध और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अलावा भारतीय पशु चिकित्सा संस्थानों की रिपोर्ट के अनुसार, लंपी वायरस से इंसानों को कोई खतरा नहीं है. यह बीमारी सिर्फ मवेशियों को प्रभावित करती है और इसे जूनोटिक यानी जो पशुओं से इंसानों में फैलती है) की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन पशुपालकों को सावधानी बरतनी जरूरी है. जैसे पशुओं को दूसरे जानवरों से अलग रखने के साथ साफ सफाई जरूरी है.

क्या हैं इसके लक्षण

  • पशु के शरीर पर गांठ जैसी सूजन (लम्प्स) निकलना
  • तेज बुखार आना
  • दूध उत्पादन में कमी
  • थकान और कमजोरी
  • आंखों और नाक से पानी गिरना
  • वजन घट जाना

इस वायरस के वजह से कई संक्रमित पशु कमजोर हो जाते हैं. बहुत बार गंभीर स्थिति में उनकी मौत भी हो सकती है.

इलाज और बचाव के उपाय

  • अभी तक लंपी वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है. मवेशियों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण (Vaccination) सबसे प्रभावी उपाय माना जाता है.
  • संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए और समय-समय पर पशु चिकित्सक से जांच करवानी चाहिए.
  • पानी और भोजन की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए.

Also Read: Smartphone Side Effects: क्या आपका स्मार्टफोन अंदर से आपको बना रहा है बीमार? जानें कड़वा सच