Rajwadi Bangles Design: राजघराने की रानियां पहनती थीं ऐसी शाही चूड़ियां – आप भी देखें बेस्ट डिजाइन

शादी और त्योहारों में रॉयल अंदाज़ पाना है तो ये राजवाड़ी चूड़ी डिजाइन आपके पास जरूर होनी चाहिए.

By Pratishtha Pawar | January 15, 2026 9:52 AM

Rajwadi Bangles Design: भारतीय आभूषणों में चूड़ियों का अलग ही रुतबा है जिसमें राजवाड़ी चूड़ियां सिर्फ़ गहना नहीं, बल्कि शाही ठाठ-बाट, परंपरा और नारी सौंदर्य का प्रतीक रही हैं. पुराने समय में राजघरानों की रानियां भारी लहंगे, रेशमी साड़ियां और बेशकीमती चूड़ियों के साथ अपनी शान दिखाती थीं. आज भी शादी, त्योहार या खास मौके पर Rajwadi Bangles Design महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही हैं. अगर आप भी अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शाही टच जोड़ना चाहती हैं, तो ये तीन राजवाड़ी चूड़ी डिजाइन आपके पास जरूर होनी चाहिए.

Rajwadi Bangles Design: पारंपरिक और रॉयल लुक के लिए चुनें ये खास राजवाड़ी चूड़ी डिजाइन

1. Royal Pearl and Ruby Rajwadi Bangles Design: शाही मोती और रूबी से सजी राजवाड़ी चूड़ियां

Royal pearl and ruby rajwadi bangles design

मोती और रूबी से सजी ये राजवाड़ी चूड़ियां बेहद रॉयल लुक देती हैं. सफेद मोतियों की नज़ाकत और लाल रूबी की चमक इन्हें खास बनाती है. ये चूड़ियां शादी, रिसेप्शन या किसी बड़े फंक्शन में रेशमी साड़ी या हैवी लहंगे के साथ परफेक्ट लगती हैं. शाही अंदाज़ पसंद करने वाली महिलाओं के लिए यह डिजाइन ज़रूर होना चाहिए.

2. Rajwadi Kathli and Gokharu Bangles Design: कथली और गोखरू डिजाइन

Rajwadi kathli and gokharu bangles design

कथली और गोकहरू डिजाइन पारंपरिक राजस्थानी और मराठी राजघरानों से प्रेरित मानी जाती हैं. इन चूड़ियों पर उभरा हुआ काम और खास पैटर्न इन्हें अलग पहचान देता है. ये डिजाइन ट्रेडिशनल साड़ियों, नौवारी या बंधनी लुक के साथ बेहद सुंदर लगते हैं और आपकी स्टाइल में शाही ठसक जोड़ते हैं.

3. Rajwadi Kada Bangles Design: Plain Bangles के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट

Rajwadi bangles design: राजघराने की रानियां पहनती थीं ऐसी शाही चूड़ियां - आप भी देखें बेस्ट डिजाइन 4

राजवाड़ी कड़ा चूड़ियां मोटी और दमदार डिजाइन में आती हैं. इन्हें सादे प्लेन चूड़ियों के साथ पहनने पर लुक और भी ग्रेसफुल हो जाता है. त्योहारों से लेकर वेडिंग फंक्शन तक, ये कड़ा चूड़ियां हर आउटफिट को रॉयल टच देती हैं.

Also Read: Latest Gold Bangles Design: गोल्ड बैंगल्स के न्यू डिजाइन को करें इस तरह पेयर – चांद तारों सी चमकेगी आपकी कलाई

Also Read: Latest Raindrop Glass Bangles Design: हाथों में झिलमिलाए रंगों की खूबसूरती – देखें रेनड्रॉप ग्लास बैंगल्स के लेटेस्ट डिजाइन्स