Plastic Bottle Reuse Ideas: पुरानी प्लास्टिक बोतल से बनाएं कमाल की चीजें, इस तरह करें स्मार्ट रीयूज

Plastic Bottle Reuse Ideas: प्लास्टिक की चीजों में सबसे आम है प्लास्टिक की बोतल. अक्सर हम इसे इस्तेमाल कर के फेंक देते हैं. इन्हें फेंकने से बचें और इनका रीयूज करें. इस आर्टिकल से जानते हैं ऐसे ही कुछ आइडियाज के बारे में.

By Sweta Vaidya | July 3, 2025 4:41 PM

Plastic Bottle Reuse Ideas: आजकल प्लास्टिक का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है और ये हमारे लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. प्लास्टिक की चीजों में सबसे आम है प्लास्टिक की बोतल. अक्सर हम इसे इस्तेमाल कर के फेंक देते हैं या ये घर में पड़ी रहती है. इसे फेंकने की बजाय आप इन बोतलों का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप कई चीजों को बना सकते हैं जो आपके काम आएंगी. इनको बनाने में आप थोड़ी क्रिएटिव हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं  कुछ आसान और दिलचस्प आइडियाज. 

पेन होल्डर बनाएं

Plastic bottle reuse ideas: पुरानी प्लास्टिक बोतल से बनाएं कमाल की चीजें, इस तरह करें स्मार्ट रीयूज 4

प्लास्टिक के बोतल से आप पेन होल्डर को तैयार करें. आप बॉटल को बीच में से काट लें और इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इसे अच्छे से डेकोरेट करें. यहां पर आप अपनी क्रिएटिव साइड को बाहर निकालें. इसका इस्तेमाल आप सिर्फ पेन ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों के लिए कर सकते हैं जैसे मेकअप ब्रश. 

प्लांट को लगाएं

Plastic bottle reuse ideas: पुरानी प्लास्टिक बोतल से बनाएं कमाल की चीजें, इस तरह करें स्मार्ट रीयूज 5

पुरानी प्लास्टिक की बॉटल को रीयूज करना है तो आप इसका इस्तेमाल प्लांट लगाने के लिए करें. अगर आप पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो इसका इस्तेमाल आप बालकनी में करें. छोटे पौधों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है. इसको बनाना भी आसान है. आप बॉटल को बीच में से काट लें और नीचे में छेद कर लें जिससे पानी निकलने में आसानी हो. 

यह भी पढ़ें: Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें 

सजावट के लिए 

Plastic bottle reuse ideas: पुरानी प्लास्टिक बोतल से बनाएं कमाल की चीजें, इस तरह करें स्मार्ट रीयूज 6

आप इन प्लास्टिक बॉटल से होम डेकोर की चीजों को बना सकते हैं. आप इससे डेकोरेटिव लैंप या फेरी लाइट का कवर बना सकते हैं जो काफी अट्रैक्टिव दिखता है. इसको आप कई तरह से सजा सकते हैं. इसको आप लिविंग या बेडरूम में लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bedsheet Reuse Ideas: पुरानी बेडशीट से बनाएं नई चीजें, जानें रीयूज करने का तरीका