Plain Paratha Recipe: लाइट ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है प्लेन पराठा, इस रेसिपी से मिनटों में होगा तैयार
Plain Paratha Recipe: रोजाना हैवी ब्रेकफास्ट करके बोर हो चुके हैं तो टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं. यहां आपके लिए प्लेन पराठा की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप फटाफट बना कर सर्व कर सकते हैं.
Plain Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट में अगर आप रोजाना बहुत अधिक तेल मसाले वाली चीजें खाकर बोर हो चुके हैं तो कुछ हल्का खाने का दिल कर रहा होगा. अब समस्या ये है कि आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हल्का ब्रेकफास्ट बनाया जाए जिसे सभी लोग खूब चाव से खाएं. इसके लिए टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. यहां आपके लिए प्लेन पराठा की रेसिपी लेकर आए हैं. इसे बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है. सुबह की जल्दबाजी में आप इसे फटाफट बनाकर सर्व कर सकते है. आइए इसकी रेसिपी बताते हैं.
प्लेन पराठा बनाने की सामग्री
- गेहूं का आटा – 4 कप
- नमक – स्वादानुसार
- अजवाइन – 1/2 चम्मच
- तेल – आवश्यकतानुसार (पराठा सेकने के लिए)
- पानी – आवश्यकतानुसार (आटा गूंदने के लिए)
इसे भी पढ़ें: Mughlai Paratha Recipe: स्वाद में बेमिसाल है मुगलई पराठा, जल्दी से नोट कर लें बनाने की रेसिपी
प्लेन पराठा बनाने की विधि
- प्लेन पराठा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में आटा, नमक,अजवाइन और रिफाइन तेल डाल लें.
- इसके बाद आप गुनगुना पानी से आटा को गूंद लें.
- गूंदे हुए आटे को आप थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
- आटा सेट होने के बाद आप उसकी पूरी बनाकर और फिर उसमें थोड़ा तेल लगाकर बेल लें.
- आप अपनी इच्छानुसार इसे तिकोना या गोल आकार दे सकते हैं.
- बेलने के बाद आप इसे तवा पर सेक लें.
- पकने के बाद इसमें दोनों तरफ छोटे-छोटे दाने आ जाए तो फिर उसमें तेल लगाकर सेकें.
- लीजिए अब आपका प्लेन पराठा बन कर तैयार हो चुका है.
- इसे आप सब्जी, अचार, चटनी या फिर चीज के साथ सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Cheese Noodle Paratha: सादे पराठे खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें स्वाद से भरपूर चीज नूडल पराठा
इसे भी पढ़ें: Palak Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है पौष्टिकता से भरपूर पालक पराठा, बच्चे भी करेंगे पसंद
