Plain and Kundan Bangles Design Ideas: प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का ये कॉम्बिनेशन आपको देगा परफेक्ट लुक
Plain and Kundan Bangles Design Ideas : चूड़ियों का सही सेट बनाने में हो रही है परेशानी़ जानें प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन स्टाइल करने के यूनिक तरीके.
Plain and Kundan Bangles Design Ideas: शादी हो या पार्टी महिलाओं का श्रृंगार बिना चूड़ियों के अधूरा सा लगता है. कई बार हम कंफ्यूज रहते हैं कि साड़ी या लहंगे के साथ किस तरह की चूड़ियां पहनें जो स्टाइलिश भी लगें और ज्यादा भारी भी न हों.
आजकल फैशन की दुनिया मिक्स एंड मैच का क्रेज काफी बढ़ गया है और इसी में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है प्लेन चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का कॉम्बिनेशन.यह स्टाइल न केवल आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि आपके पूरे लुक को एक रॉयल और एलिगेंट टच देता है.
रॉयल ‘सैंडविच’ स्टाइल (The Sandwich Method) :यह सबसे लोकप्रिय और सदाबहार स्टाइल है. इसमें आप 10 से 12 प्लेन रेशमी या कांच की चूड़ियों को बीच में रखें और उनके दोनों तरफ एक-एक हैवी कुंदन कंगन लगाएं.अगर आपकी चूड़ियां सिंगल कलर की हैं तो यह स्टाइल और भी ज्यादा उभर कर आता है.
कलर कॉन्ट्रास्ट का जादू (Play with Contrasts) : अगर आपने लाल रंग का जोड़ा पहना है तो आप हरे रंग की प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन कुंदन कंगन पहन सकती हैं. यह रेड एंड ग्रीन कॉन्ट्रास्ट लुक बहुत ही क्लासी और पारंपरिक लगता है.
वेलवेट और कुंदन का मेल (Velvet Magic): आजकल वेलवेट की चूड़ियां बहुत ट्रेंड में हैं. मैरून या वाइन कलर की वेलवेट चूड़ियों के बीच में बारीक कुंदन वाली चूड़ियां मिक्स करें और आखिर में चौड़े कुंदन कड़े लगाएं. यह सर्दियों की शादियों के लिए सबसे बेहतरीन और रिच लुक देता है.
ओम्ब्रे इफेक्ट (The Ombre Look): एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स जैसे लाइट पिंक से डार्क पिंक की प्लेन चूड़ियों को एक साथ लगाएं और उनके बीच-बीच में कुंदन की पतली चूड़ियां डालें. यह आपके हाथों को एक मॉडर्न और ट्रेंडी वाइब देगा.
Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Bangles Design: खूबसूरत हाथों के लिए ट्रेंडी और फैशनेबल चूड़ियां
