Perfect Eyeliner Hacks: वो 5 ट्रिक्स, जिनसे आपका विंग बनेगा एकदम परफेक्ट

Perfect Eyeliner Hacks: चाहे आप मेकअप में नए हों या बस क्विक फिक्स चाहती हों इन आसान हैक्स हर बार मिलेगा ग्लैमरस लुक.

By Shinki Singh | September 24, 2025 6:53 PM

Perfect Eyeliner Hacks: परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर लगाना किसी कला से कम नहीं और अक्सर जल्दबाजी में एक विंग तो बन जाती है पर दूसरे में गलती हो जाती है. अगर आप भी हर बार शार्प सिमेट्रिकल और फ्लॉलेस विंग बनाने के लिए घंटों परेशान होते है तो आज हम आपके लिये लाये हैं कुछ आसान जादुई आईलाइनर हैक्स जिससे आप मिनटों में खूबसूरत लुक पा सकती है.चाहे आप मेकअप में नए हों या बस क्विक फिक्स चाहती हों इन आसान हैक्स हर बार मिलेगा ग्लैमरस लुक.

  • टेप हैक : सेलोटेप को पलक के किनारे तिरछा लगाएं और इसके गाइड से आईलाइनर की शेप बनाएं.सूखने के बाद टेप हटा दें परफेक्ट शार्प विंग मिलेगा.
  • डॉट और जॉइन मेथड : आईलाइनर के लिए तीन-चार छोटे डॉट्स लगाएं और उन्हें मिलाएं. यह तरीका सीधी लाइन बनाने में मदद करता है.
  • बॉबी पिन हैक : बॉबी पिन के V-शेप वाले सिरे पर थोड़ा आईलाइनर लगाकर बाहरी कोने पर दबाएं. V शेप बनाकर लाइन भरें.
  • कंसीलर से सुधारें : गलती हुई जगह पर कंसीलर ब्रश से लगाएं. लाइन साफ और शार्प दिखेगी.
  • आईशैडो हैक : ब्राउन आईशैडो लें और लैशलाइन के साथ धीरे लगाएं. स्मज-फ्री और सॉफ्ट विंग मिलेगा.

Also reda : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर