Parenting Tips: बच्चा आपसे हो रहा है दूर? इन तरीकों से बढ़ाएं नजदीकियां

Parenting Tips: बच्चे अक्सर भावनात्मक रूप से संवेदनशील हो जाते हैं और पिता से दूरी महसूस करने लगते हैं. ऐसे में रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाने के लिए पिता को समय देना, समझना और इमोशनल सपोर्ट बनना बेहद जरूरी है. यही कदम रिश्ते में नज़दीकियां लाते हैं.

By Shashank Baranwal | September 1, 2025 2:25 PM

Parenting Tips: पिता और बच्चों का रिश्ता हमेशा खास माना जाता है, लेकिन जब बच्चा किशोरावस्था में पहुंचता है तो यह रिश्ता कई बार उलझनों से गुजरने लगता है. टीनएज में बच्चे भावनात्मक रूप से संवेदनशील हो जाते हैं और अगर पिता का ध्यान या समय उन्हें कम मिलता है तो वे खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं. इस दूरी को कम करने और रिश्ते को और गहरा बनाने के लिए कुछ अहम कदम उठाए जा सकते हैं.

साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं

दिनभर की व्यस्तताओं के बावजूद पिता को बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. चाहे आधा घंटा ही क्यों न हो, यह समय पूरी तरह बच्चे को दें. साथ खेलना, बातें करना या पढ़ाई में मदद करना आपके रिश्ते को मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें- बच्चों को समय पर स्कूल भेजना अब होगा आसान, बस मॉम्स अपनाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स

उनकी बातों को अहमियत दें

अक्सर पिता बच्चों की बातें जल्दी में नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि टीनएज बच्चे चाहते हैं कि उन्हें गंभीरता से सुना जाए. धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनने से उन्हें एहसास होगा कि उनकी भावनाएं भी मायने रखती हैं.

डिजिटल दूरी बनाएं

गैजेट्स और मोबाइल आज रिश्तों में बड़ी दूरी पैदा कर रहे हैं. पिता अगर बच्चे के साथ वक्त बिताते समय फोन और लैपटॉप से दूर रहें, तो यह छोटी सी आदत रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकती है.

उनकी रुचियों में शामिल हों

पिता अगर बच्चों की पसंद की एक्टिविटीज़ जैसे खेल, कला या गेम्स में भाग लेते हैं तो बच्चा खुद को उनसे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करता है.

भावनात्मक सहारा दें

सिर्फ आर्थिक जिम्मेदारी निभाना काफी नहीं है. पिता को बच्चों की भावनाओं को समझना, उनके डर और मुश्किल समय में हिम्मत देना चाहिए. यही असली बंधन की नींव है.