Paneer Golden Fry Recipe: शाम की चाय के साथ जरूर ट्राई करें पनीर गोल्डन फ्राई, खाते ही खिल उठेगा चेहरा
Paneer Golden Fry Recipe: क्या आप भी शाम की चाय के वक्त सोचते हैं कि ऐसा कौन सा स्नैक्स बनाएं जो हर किसी को पसंद आए. इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम पनीर गोल्डन फ्राई की रेसिपी लेकर आए हैं. इसे बनाना बहुत आसान है.
Paneer Golden Fry Recipe: आपको भी अगर शाम की चाय के साथ ऐसा कुछ हल्का खाने का दिल करता है जो हर किसी को पसंद आए तो हम यहां एक पनीर गोल्डन फ्राई की रेसिपी लेकर आए हैं. यह स्नैक्स बहुत ही टेस्टी और बनाने में भी आसान है. इसे खाकर घर के बच्चे और बड़े दोनों खुश हो जाएंगे. इसे अगर आपने एक बार घर पर बना कर खा लिया तो बाहर का खाना भूल जाएंगे. तो देर किस बात की है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में.
पनीर गोल्डन फ्राई बनाने की सामग्री
- पनीर – 200 ग्राम
- कॉर्नफ्लोर – 2 चम्मच
- मैदा – 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
- हल्दी – 1/4 चम्मच
- चाट मसाला – 1/2 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – आवश्यकतानुसार
इसे भी पढ़ें: Bread Poha Recipe: शाम के नाश्ते में फटाफट बनाएं ब्रेड पोहा, बच्चे भी खूब करेंगे पसंद
पनीर गोल्डन फ्राई बनाने का तरीका
- पनीर गोल्डन फ्राई बनाने के लिए एक कटोरे में कॉर्न फ्लोर, मैदा, लाल मिर्च, हल्दी, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
- फिर आप पनीर के टुकड़ों को इस घोल में अच्छी तरह डुबो दें. ताकि हर टुकड़े पर घोल अच्छे से लिपट जाए.
- अब आप एक कड़ाही में तेल गरम करके इसमें पनीर के टुकड़े एक-एक करके डाल दें.
- इस पनीर को आप मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक चलते रहें.
- फिर आप तले हुए पनीर को एक पेपर टॉवल पर निकाल लें ताकि इसका एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए,
- अब आप गरमा गरम पनीर गोल्डन फ्राई के ऊपर चाट मसाला छिड़क कर इसे सॉस या चटनी के साथ सर्व कर दें.
इसे भी पढ़ें: Oats Poha Recipe: खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट है ओट्स पोहा, झटपट करें तैयार
इसे भी पढ़ें: Masala Khakhra Recipe: स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है मसाला खाखरा, बहुत सिंपल है बनाने की रेसिपी
