Numerology: ससुराल में बहू नहीं, बेटी बन जाती हैं इन तारीखों में जन्मी लड़कियां, सास की होती हैं चहेती
Numerology: अंक ज्योतिष का मूल उद्देश्य व्यक्ति के स्वभाव, शक्तियों और करियर के बारे में सही दिशा बताना होता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल उन तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताने जा रहें है जिनको अपने ससुराल में बहुत प्यार मिलता है.
Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) एक प्राचीन विद्या है, जिसका गहरा संबंध संख्याओं और उनके प्रभाव से होता है. हिन्दू धर्म में अंक ज्योतिष को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इसके अलावा, हमारे शास्त्रों में यह माना गया है कि हर व्यक्ति का जन्म एक विशेष तिथि, समय और स्थान पर होता है, और वह जन्म तिथि ही उस व्यक्ति के जीवन की कई महत्वपूर्ण बातों का निर्धारण करती है. साथ ही, हर मूलांक का संबंध एक विशेष ग्रह से होता है, और वही ग्रह उस व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उन तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताने जा रहें है, जो अपने ससुराल में सास की बहुत चहेती होती हैं.
ये है जन्मतिथि और मूलांक
जिन लड़कियों का जन्म महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीखों में हुआ है, उनका मूलांक 3 निकलता है. मूलांक 3 के लोगों का ग्रह स्वामी गुरु होता है. जिसके कारण ये बहुत बुद्धिमान, अनुशासित और साहस से भरे होते हैं.
मूलांक 3 की लड़कियों की विशेषताएं
परिवार का ख्याल रखती हैं
मूलांक 3 की लड़कियां अपने बड़े-बुजुर्ग और अपने सारे परिवार के सदस्य का बहुत अच्छे से देखभाल रखती हैं. इसके अलावा, उनकी हर जरूरतमंद चीजों का अच्छे से ख्याल रखती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: राम-लखन की यारी जितना बेजोड़ होता है इस तारीख में जन्मे लोगों का रिश्ता
सास की लाडली बहू होती हैं
मूलांक 3 की लड़कियों का व्यवहार इतना सुशील और सम्मानपूर्ण होता है कि ये अपनी सास की सबसे लाडली बहू बन जाती हैं और घर के हर सदस्य के दिल में अपनी अच्छी जगह बना लेती हैं.
मिलनसार होती हैं
इन तारीखों में जन्मी लड़कियां अपने परिवार का बहुत ख्याल रखती हैं और अपने रिश्तेदार को साथ लेकर चलती हैं. मूलांक 3 वाली लड़कियां स्वभाव से बेहद हंसमुख होती हैं. ये हर किसी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करती हैं और अपने आसपास सकारात्मक माहौल रखती हैं.
लड़ाई-झगड़े से दूर रहती हैं
मूलांक 3 की लड़कियां झगड़ालू स्वभाव की नहीं होती हैं. ये किसी भी बहस को शांति से सुलझाना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बेईमानी और चालाकी करने से दूर रहते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, मदद के लिए हमेशा रहते हैं आगे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
