Birthday Special Story: आज है 21 July , जानें मूलांक 3 के लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला है साल

Birthday Special Story: मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं. किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता. ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 8:17 AM

Birthday Special Story: जिनका जन्म अंक 3, 12, 21, 30 हैं, उनका मूलांक 3 होता हैं. मूलांक 3 वाले व्यक्ति शारीरिक रूप अधिक बलवान नहीं होते. इनमें आत्मविश्वास की थोड़ी सी कमी रहती है.मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं. किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता. ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं.

मूलांक 3 वालों की शिक्षा

यदि मूलांक 3 वालों की शिक्षा की बात की जाय तो प्रायः ये उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं, ये बड़े अध्यनशील होते हैं तथा ये पढने लिखने में चतुर होते हैं. अगर इनके रुचिकर विषय की बात की जाय तो विज्ञान व साहित्य में इनकी अत्यधिक रूचि होती है. यानी कि ये पढाई में सफल रहते हैं. यदि इनके अन्य शौक के बारें संक्षेप में कहा जाय तो इन्हें घुड़सवारी व निशानेबाजी का अच्छा शौक होता है और ये लोग इन क्षेत्रों में भी सफल हो सकते हैं.

मूलांक 3 वालों के विवाह और प्रेम संबंध

यदि मूलांक 3 वालों के सम्बंधों की बात की जाय तो सामान्यतय: ये अपने भाई बहनों के लिए काफी कुछ करते हैं, लेकिन इन्हें अपने भाई बहनों से अधिक सहयोग नहीं मिल पाता फ़िर भी भाई बहनों से इनके सम्बंध अच्छे रहते हैं. ये अपने अन्य रिश्तेदारों की भी खूब मदद करना चाहते हैं लेकिन वो लोग इनसे मुंग मोड़ते रहते हैं. मित्रों की संख्या खूब होती है लेकिन मूलांक 3, 6, 9 वाले इनके करीबी मित्र होते हैं, कठोर अनुशासन के कारण कुछ लोग इनके विरोधी भी बन जाते हैं, लेकिन फिर भी यह सभी के प्रति विनम्र व मिलनसार रहते हैं, हालांकि किसी एक मित्र से सदैव हानि व विश्वासघात की सम्भावना रहती हैं.

यदि विवाह और प्रेम संबंध की बात की जाय तो इनके प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते, लेकिन सामान्य तौर पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता हैं. कभी-कभी इनके एक से ज्यादा विवाह के योग बनते हुए देखा गया है, जिनमें से पहला विवाह सदैव कष्ट देता हैं. हालांकि ये विलासी प्रवृति के होते हैं लेकिन फ़िर भी अपने मान सम्मान का ध्यान रखते है, धार्मिक कार्यो में अधिक रूचि घर में अशांति भी लाने का कारण बन सकती हैं. इनके दो पुत्र एक पुत्री का योग रहता हैं तथा बड़ी संतान से कष्ट मिलने की सम्भावना रहती है.

मूलांक 3 वालों के कार्यक्षेत्र

यदि मूलांक 3 वालों के कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो मूलांक 3 वाले सेना व पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, सचिव, राजदूत-नेता, बैंको में अधिकारी तथा धार्मिक नेता आदि बनते हैं. ये लेखक, अध्यापक, डिजायनर, सेल्समेन, प्रोफेसर भी हो सकते हैं. आमतौर पर इन्हें अपने कार्यों में दक्ष देखा गया है. ये लोग अपने कार्य में निपुण होते हैं.

यदि मूलांक 3 वालों का स्वास्थ्य

यदि मूलांक 3 वालों के स्वास्थ्य की बात की जाय तो इनकी जीवन शक्ति अच्छी हैं परन्तु तंत्रिका संस्थान के रोग, त्वचा सम्बंधित रोग, पीठ दर्द एवं पैरो में वात का दर्द,कटि-स्नायु शूल (sciatica) आदि रोग इन्हे परेशान कर सकते हैं.

यदि मूलांक 3 वालों के लिए मूलांक 3,6,9 वाली तारीखे ओर वृहस्पतिवार का दिन सबसे अधिक अनुकूल हैं इसके अलावा शुक्रवार व मंगलवार भी इनके लिए शुभ रहते हैं. यदि ये दिन 20 फरवरी से 20 मार्च या 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच हो तो अत्यधिक शुभकारी होते हैं. रंगों की बात करें तो इनके लिए बैंगनी, नीला, लाल, गुलाबी रंग अनुकूल होते हैं.

Next Article

Exit mobile version