profilePicture

Numerology: पार्टनर को चुनने में गलती कर बैठते हैं इस मूलांक के लोग, भीड़ में भी पाते हैं खुद को अकेला 

Numerology: अंक ज्योतिष को हिंदू धर्म में बहुत अहम माना गया है. ऐसे में आज हम आपको उस मूलांक के लोगों के बारे में बताने जा रहें है, जो भावुक होने के कारण बहुत परेशान रहते हैं.

By Priya Gupta | May 9, 2025 10:40 AM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल एक साधारण तिथि नहीं होती, बल्कि ये उसके स्वभाव, आचरण, विचार और भाग्य के अनेक रहस्यों को उजागर करती है. इस ज्ञान पद्धति में, किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को समझने के लिए सबसे पहले उसकी जन्मतिथि से मूलांक निकाला जाता है. मूलांक ज्ञात करने के लिए जन्म की तारीख के अंकों को जोड़कर एक अंक प्राप्त किया जाता है.  हर मूलांक का संबंध किसी न किसी विशेष ग्रह से होता है और वही ग्रह उस व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालता है. ग्रहों की ये ऊर्जा व्यक्ति के सोचने के ढंग, उसके व्यवहार, रुचियों, कार्यक्षेत्र की दिशा और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को दर्शाता है. ऐसे में आज हम आपको उस मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जो भावुक होने के कारण बहुत परेशानियां झेलते हैं. 

ये हैं मूलांक 

अंक शास्त्र के मुताबिक, जिनका जन्म महीने के 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 2 माना जाता है. चंद्रमा से जुड़ा यह मूलांक अपने प्रभाव में इन्हें बेहद संवेदनशील, शांत और भावुक स्वभाव का बनाता है. ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों को भी गहराई से महसूस करते हैं और जल्दी दिल से लगा लेते हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्मतिथि से मूलांक कैसे निकाले? जानिए अपना मूलांक और ग्रह स्वामी 

मूलांक 2 के लोगों का स्वभाव 

जिनका मूलांक 2 होता है, वे लोग बहुत शांत और भावुक होते हैं. इनको बिना बात का बोलना पसंद नहीं होता है. ये किसी की बातों को तुरंत दिल पर ले लेते हैं, जिसके कारण ये खुद को बहुत कमजोर और अकेला समझते हैं. 

मूलांक 2 के लोगों का जीवन 

भावुक होने के कारण इन लोगों को बहुत परेशानियां का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, ये लोग अपने जीवन में पार्टनर को परखने में गलती कर देते हैं जिसके कारण इन्हें प्यार में धोखा मिलता है. 

मूलांक 2 के लोगों के गुण

मूलांक 2 के लोग किसी भी चीजों को लेकर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेते हैं. इनको हर मुश्किलों का सामना करना बहुत अच्छे से आता है. इसके अलावा, ये लोग करियर के मामले में बहुत तेज दिमाग के होते हैं. जिसके कारण ये लोग हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ देते हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: राम-लखन की यारी जितना बेजोड़ होता है इस तारीख में जन्मे लोगों का रिश्ता 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version