Numerology: राम-लखन की यारी जितना बेजोड़ होता है इस तारीख में जन्मे लोगों का रिश्ता 

Numerology: आज हम आपको इस लेख में ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहें जो दोस्ती के रिश्ते को सच्चे दिल से निभाते हैं. चलिए जानते हैं इस मूलांक के लोगों के बारे में विस्तार से.

By Priya Gupta | May 6, 2025 12:03 PM

Numerology: अंक ज्योतिष ऐसी विद्या है, जिसके अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि से उनके जीवन, स्वभाव, सोच और भाग्य के कई रहस्यों के बारे में जाना जा सकता है.  मान्यता के अनुसार, हर अंक का एक विशेष अर्थ और ऊर्जा होता है, जो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक मूलांक का संबंध एक विशेष ग्रह से होता है. ये ग्रह न केवल व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है, बल्कि उनके सोचने के तरीके, निर्णय लेने की विचार, व्यवहार और जीवन की दिशा को भी प्रभावित करता है. ऐसे में चलिए आज हम उस मूलांक के लोगों के बारे में जानेंगे जो लोग दोस्ती बहुत शानदार और पूरे शिद्दत से निभाते हैं. 

ये है मूलांक 

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 निकलता है. मूलांक 2 का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है, जिसकी वजह से ये लोग बहुत कोमल और मददगार स्वभाव के होते हैं. इसके अलावा, ये लोग बहुत जल्द ही दूसरों का दिल जीतने में माहिर होते हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: किस्मत के धनी होते हैं, इस मूलांक में जन्मे लोग, हमेशा चमकता है नसीब 

मूलांक 2 के लोगों का स्वभाव 

मूलांक 2 के लोग बहुत शांत और सरल स्वभाव के होते हैं, इनको ज्यादा बोलना नहीं पसंद होता है. ये लोग सबसे सीधे से बात करना पसंद करते हैं. 

मूलांक 2 के लोगों की दोस्ती 

मूलांक 2 के लोगों की दोस्ती बहुत मशहूर होती हैं. ये जिन भी लोगों से मिलते हैं, उनसे कम समय में ही दोस्ती कर लेते हैं. इसके अलावा, ये अपने दोस्त के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. 

मूलांक 2 के लोगों का लव लाइफ 

मूलांक 2 के लोग प्यार में बहुत सच्चे और भावुक होते हैं. ये जिसको एक बार अपना मान लेते हैं उन्हें पूरे शिद्दत के साथ प्रेम करते हैं. इनको अपने रिश्तों की परवाह बहुत अधिक होती हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: बेईमानी और चालाकी करने से दूर रहते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, मदद के लिए हमेशा रहते हैं आगे 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.